डीएनए हिंदी: Seema Sachin News- पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और उसके हिन्दुस्तानी आशिक सचिन मीणा लगातार किसी न किसी कारण से चर्चा में बने ही रहते हैं. कुछ दिन पहले दोनों का इंस्टाग्राम रील्स में एक-दूसरे को चूमने का वीडियो बेहद वायरल हो गया था. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपकी हंसी छुड़ा देगा. एक ऑनलाइन इंटरव्यू में सचिन मीणा को अचानक सीमा भाभी पर इतना प्यार आया कि वो कैमरा ऑन होने की बात ही भूल गया. सचिन ने सीमा को किस करने की कोशिश शुरू कर दी. ये हरकत देखकर इंटरव्यू ले रहे एंकर की भी हंसी छूटने लगी और आखिरकार उसे ही दोनों को याद दिलाना पड़ा कि वे अब भी ऑनलाइन हैं और कैमरे पर रिकॉर्ड हो रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

क्या दिख रहा है वीडियो में

एक्स (पहले ट्विटर) पर Lala नाम के अकाउंट से अपलोड वीडियो का कैप्शन लिखा है, 'यहां भी बैटिंग करने लगा ये तो'. वीडियो में तीन विंडो दिख रही हैं. एक विंडो में सचिन मीणा और सीमा हैदर साथ-साथ बैठे हैं. दूसरी विंडो में उनका इंटरव्यू ले रहा एंकर मौजूद है और तीसरी विंडो में कोई एक्सपर्ट है. एंकर और एक्सपर्ट सीमा हैदर को लेकर बात कर रहे हैं. इसी दौरान सीमा सचिन को कुछ कहती है. सीमा के बोलने के बाद सचिन का मन अचानक बहक जाता है और वो सीमा को किस करने की कोशिश करने लगता है. सीमा उससे बचने की कोशिश करती है. सचिन की यह हरकत एंकर देख लेता है और मुस्कुराने लगता है. इसके बाद वो हंसते हुए कहता है, अरे कैमरा चालू है सचिन जी, कैमरा चालू है. ये सुनकर सीमा हैदर शर्माकर कैमरे की रेंज से अलग हट जाती हैं. इसके बाद एंकर फिर कहता है, सचिन जी कैमरा चालू है. चलिए कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं. इसके बाद सीमा कहती है कि वो कान में कुछ कह रहे थे. इस पर एंकर कहता है, अच्छा, चलिए कोई नहीं. इसी दौरान एक्सपर्ट के तौर पर मौजूद शख्स कहता है कि इनका तो प्यार भी अजर है, अमर है. ये सुनकर सीमा हैदर विशुद्ध भारतीय अंदाज में दोनों हाथ जोड़कर उनका धन्यवाद करती है. यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है.

लोग ले रहे हैं जमकर मजे

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद वायरल हो चुका है. इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने 'लप्पू सा सचिन' डॉयलॉग वाली वायरल मिथलेश भाभी का फोटो पोस्ट किया है और लिखा, इस समय सबसे दुखी शख्स. दूसरे यूजर ने लिखा, मूवी से पहले MMS ना आ जाए. तीसरे यूजर ने भी एक फिल्म का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, कैमरा चालू है सचिन जी, कैमरा चालू है. चौथे यूजर ने लिखा, शर्म कर ले भाई, प्लीज थोड़ी तो शर्म कर ले. एक अन्य यूजर ने लिखा, अब ये वो लप्पू सा सचिन नहीं रहा. सचिन बदल गया है. एक यूजर ने लिखा, 5 से 9 सेकंड तक सीमा को देखो. मुझे लगता है कि सीमा ने ही सचिन को किस करने के लिए कहा है और फिर अचानक पीछे हट गई ताकि यह सारा ड्रामा क्रिएट किया जा सके. लाइमलाइट में बने रहने के लिए. इस महिला और इसकी हरकतें थोड़ी संदिग्ध हैं.

पाकिस्तान से 4 बच्चे लेकर नोएडा आई हुई है सीमा

सीमा हैदर और सचिन की मुलाकात पबजी गेम खेलते हुए ऑनलाइन हुई थी. ऑनलाइन बातचीत में ही प्यार होने के बाद दोनों ने नेपाल में कई दिन साथ गुजारे थे. इसके बाद सीमा अपने 4 बच्चे लेकर पाकिस्तान के कराची से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में घुस आई थी. उसकी पोल खुलने के बाद खुफिया एजेंसियां लगातार उसकी जांच कर रही हैं, लेकिन सीमा और सचिन इस सबकी चिंता छोड़कर रोजाना इंस्टाग्राम पर ठुमके लगाते या प्यार जताते हुए दिखाई देते हैं. दोनों दिल्ली से सटे नोएडा के दनकौर में रह रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Seema Sachin viral video sachin meena kissed seema haider in live interview anchor interrupt people reacts
Short Title
लाइव इंटरव्यू में सीमा को किस करने लगा सचिन, एंकर ने रोका तो लोगों ने किया रिएक्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Sachin News
Caption

Seema Sachin News

Date updated
Date published
Home Title

लाइव इंटरव्यू में सीमा को किस करने लगा सचिन, एंकर ने रोका तो लोगों ने किया रिएक्ट, देखें Video

Word Count
701