Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से पिछले साल मई में अपने प्रेमी के पास भागकर भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) फिर से चर्चा में हैं. पहले पति को छोड़कर चार बच्चों के साथ भारत आईं 'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर फिर से मां बनने वाली हैं. सीमा अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ दिल्ली से सटे नोएडा में रह रही हैं. उनका दावा है कि उन्होंने और सचिन ने शादी कर ली है और अब वे उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं. सीमा को अब तक भारत की नागरिकत नहीं मिली है. वे भारत में अवैध रूप से घुसने की आरोपी हैं और उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है, जिसमें वे जमानत पर रिहा हैं. ऐसे में सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि उनका होने वाला बच्चा भारतीय नागरिक कहलाएगा या उसे पाकिस्तानी नागरिक कहा जाएगा? चलिए देखते हैं इस बारे में नियम क्या कहते हैं.

सात महीने की गर्भवती हैं सीमा हैदर
सीमा हैदर ने अपने गर्भवती होने की जानकारी खुद साझा की है. उन्होंने बताया है कि वे सात महीने की गर्भवती हैं और उनके होने वाले 5वें बच्चे का पिता सचिन मीणा है. सचिन ने भी इस खबर के बाद जमकर जश्न मनाया है. सचिन ने इस बात पर पाकिस्तान को चिढ़ाने वाली भी बात कही है. 

क्या कहता है इस बच्चे पर नागरिकता कानून

  • भारत में किसी भी व्यक्ति की नागरिकता भारतीय नागरिकता कानून 1955 के प्रावधान के तहत तय होती है.
  • भारतीय नागरिकता कानून 1955 का कहना है कि देश की धरती पर जन्म लेने वाला हर बच्चा भारतीय नागरिक है.
  • यदि ऐसे बच्चे के माता-पिता में से कोई एक विदेशी नागरिक है तो भी उस बच्चे को भारतीय नागरिक माना जाएगा.
  • नागरिकता कानून यह भी कहता है कि नागरिकता उसी बच्चे को मिलेगी, जिसके माता-पिता वैध तरीके से भारत आए हैं.

क्या सीमा हैदर का अवैध घुसपैठिया होना आएगा आड़े
नागरिकता कानून के हिसाब से देखा जाए तो सीमा हैदर का अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करना बच्चे की नागरिकता के खिलाफ जा सकता है. कानून में है कि बच्चे के पैदा होते समय उसके मां-बाप में से जो भी विदेशी हो, उसके पास भारत का वैध वीजा व पासपोर्ट होना चाहिए. ये दोनों ही शर्त सीमा हैदर पूरा नहीं करती हैं. उनके खिलाफ भारत में नेपाल के रास्ते अवैध घुसपैठ करने का मुकदमा चल रहा है. 

अब क्या हो सकता है इस केस में
सीमा हैदर के भारत में घुसने का मुकदमा उनकी तरफ से वकील एपी सिंह लड़ रहे हैं. हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, एपी सिंह ने इस मामले में सीमा हैदर और सचिन मीणा की तरफ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने अपील दाखिल कराई है. राष्ट्रपति यदि सीमा हैदर की नागरिकता को मंजूरी देती हैं तो बच्चे को भी भारतीय नागरिकता मिल जाएगी. एपी सिंह ने कोर्ट के सामने भी यह तर्क दिया है कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने नेपाल में शादी कर ली थी. इसलिए वह भारत की नागरिकता हासिल करने की अधिकारी है. इस तर्क पर कोर्ट को फैसला लेना बाकी है. कोर्ट के फैसले पर भी बच्चे की नागरिकता टिकी रहेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Seema Haider Pregnancy seema haider sachin meena become parents soon wiil their baby be indian citizen or not know the rule
Short Title
मां बनने वाली हैं सीमा हैदर, उनका बच्चा किस देश का होगा नागरिक, जानें नियम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider and Sachin Meena
Date updated
Date published
Home Title

मां बनने वाली हैं सीमा हैदर, उनका बच्चा किस देश का होगा नागरिक, जानें नियम

Word Count
545
Author Type
Author