डीएनए हिंदी: चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के लालच और वादे करने लगते हैं. फिर चाहे वो उन्हें निभा पाए या नहीं. हद पार तो तब हो जाती है जब कुछ नेता जनता से ऐसे वादे करने लग जाते हैं जिनका हाथ ना पैर होता है, सिर्फ हवा-हवाई होते हैं. ऐसे ही एक उम्मीदवार के वादों की अजीबोगरीब लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस मेनिफेस्टो देखकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. पोस्टर में सरपंच उम्मीदवार जयकरण लठवाल ने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की लंबी चौड़ी लिस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने कुल 13 वादे किए हैं. जिनमें गांव में 3 एयरपोर्ट बनाने, फ्री वाईफाई (इंटरनेट), महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट की सुविधा देने समेत कई वादे किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दुनियाभर में 25% बढ़े मेटल हेल्थ से जुड़े मामले, भारत को हो रहा करोड़ों रुपये का नुकसान
उम्मीदवार का पोस्टर वायरल
जयकरण लठवाल ने अपने चुनावी वादे के पोस्ट में लिखा, 'गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू ईमानदार प्रत्याशी भाई जयकरण लठवाल ने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे.
Am shifting to this village 🤣 pic.twitter.com/fsfrjxbdLc
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) October 9, 2022
जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादे-
- गांव के अड्डे पर रोज सरपंच द्वारा मन की बात कार्यक्रम
- गांव में 3 एयरपोर्ट का निर्माण करावाया जाएगा.
- महिलाओं के लिए फ्री मेकअप किट दी जाएगी
- सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर
- गैस की किमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर
- मेट्रो सिरसाढ़ से दिल्ली तक
- जीएसटी खत्म
इसके अलावा प्रत्याशी ने ऐसे कई हवा-हवाई वादें किए हैं. जिसको देखकर हर किसी को हंसी आ रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गांव में 3 एयरपोर्ट, फ्री इंटरनेट, 20 रुपये लीटर पेट्रोल... सरपंच चुनाव में उम्मीदवार के अजीब वादे