Viral News in Hindi: आपने अलग-अलग तरह की नौकरियों के लिए वेकेंसी वाले विज्ञापन निकलते देखे होंगे. बेरोजगार युवा उसमें अपनी-अपनी योग्यता के लिहाज से अप्लाई भी करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसी वेकेंसी निकली, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह वेकेंसी है चोर बनने की. वेकेंसी निकालने वाला गैंग न केवल भर्ती होने पर फिक्स सैलरी का ऑफर देता है, बल्कि उन्हें कई तरह के अलाउंसेज और इंसेटिव्स भी देता है. यदि आप यह सुनकर हैरान हो रहे हैं और इसे महज शिगूफा मान रहे हैं तो आपको बता दें कि यह गैंग उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) के हत्थे चढ़ गया है और इसके बाद ही इस अजब-गजब वेकेंसी का खुलासा हुआ है. चलिए हम आपको पूरी बात बताते हैं.
गोरखपुर पुलिस ने किया है गैंग का खुलासा
इस अजब-गजब गैंग का खुलासा गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने किया है. यह गैंग अलग-अलग राज्यों में जाकर चोरी करता है. इसके लिए बड़े पैमाने पर लोग भर्ती किए जाते हैं. भर्ती करने के बाद दूसरे राज्यों में जाकर चोरी करने का मौका मिले या ना मिले, गैंग का मुखिया सभी को 15-15 हजार रुपये की फिक्स सैलरी देता था. साथ ही यदि चोरी करने में किसी तरह के वाहन का इस्तेमाल हो रहा है या बस-ट्रेन का टिकट लेना पड़ रहा है तो उसका खर्च यानी ट्रैवल अलाउंस भी गैंग मुखिया ही देता है. गैंग के लोगों से पूछताछ में इस तरह के हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं.
मोबाइल चोरी करने का काम करता है गिरोह
एसपी जीआरपी संदीप मीणा के मुताबिक, गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने इस गिरोह के 3 मेंबर पकड़े हैं, जो झारखंड और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पूछताछ में गैंग मेंबर्स ने बताया है कि वे लोग मोबाइल चोरी करने का काम करते हैं. इसके लिए वे अलग-अलग राज्यों में जाते थे. ये लोग दूसरे राज्यों में जाते थे. किराया गैंग का मुखिया खर्च करता था. वहां ये मोबाइल चोरी करते थे और फिर अपने राज्य में लौट आते थे. गैंग का मुखिया इन मोबाइल को रिफर्बिश करने के बाद उन्हें नेपाल और बांग्लादेश में सस्ते दामों पर ठिकाने लगा देता था.
गैंग के पास बरामद हुए 10 लाख रुपये के फोन
जीआरपी ने गैंग के तीन मेंबर्स के पास से करीब 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. ये सभी मोबाइल भीड़ वाले बाजारों और रेलवे स्टेशनों से चुराए गए थे. अब तक 200 फोन वे लोग चोरी कर चुके हैं. गैंग मेंबर्स ने बताया कि वे लोग पूरे भारत में एक्टिव होकर काम कर रहे हैं, जिस राज्य में मोबाइल चुराते हैं, वहां फिर कुछ दिन चोरी नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर इस गिरोह की जानकारी सामने आने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि भाई जॉब के लिए अप्लाई कैसे करना है, ये भी बता दीजिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूपी में निकली है चोर बनने की वेकेंसी, सैलरी के साथ मिलेगा कैब अलाउंस भी, बड़ा अजब है मामला