Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के कारण आजकल आरजे महवश (RJ Mahvash) बेहद चर्चा में हैं. उनके युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. खासतौर पर चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanasree Verma) का तलाक होने के दौरान इन दोनों को एकसाथ देखा गया है. अब महवश और चहल का अफेयर चल रहा है या नहीं, लेकिन इसके चलते यह महिला रेडियो जॉकी जमकर चर्चा में आ गई है. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर तवज्जो भी मिल रही है. ऐसे में महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो डाला है, जिसमें उन्होंने पूरे मर्द समाज को चेतावनी दे दी है. बेहद फनी अंदाज में दी गई इस चेतावनी के साथ ही आरजे महवश ने लोगों को यह भी बता दिया है कि उन्हें कब किसी महिला को कोई संदेश भेजना चाहिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है वायरल वीडियो में
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो सोमवार (24 मार्च) को पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'10:59: हैलो___11:00, हाहा जस्ट किडिंग.' सीक्रेट सी लगने वाली भाषा में लिखे इस कैप्शन का मतलब महवश का वीडियो देखने पर समझ में आता है. वीडियो में महवश कह रही हैं,'पूरे मर्द समाज को कुछ बताना चाहती थी,' इसके बाद महवश ने अपने वीडियो में एक और वीडियो शामिल किया है. दूसरे वीडियो में एक वकील सा लगने वाला शख्स कह रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला आया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी लड़की को रात 11 बजे के बाद आप कैसा भी मैसेज करते हैं. यह भी लिख देते हैं कि आप बहुत प्रिटी हो और मैं आपको पसंद करता हूं तो यह भी अश्लीलता के तहत आएगा और आपके खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल किया जा सकता है. इसके बाद वीडियो में फिर से आरजे महवश दिखती हैं, जिसमें वे कह रही हैं,'अब तुम लोग हैलो, हाय, आई लव यॉर स्माइल, आई लव यू आदि ये सब करते हैं ना?' फिर वे चुपके से मुस्कुराते हुए कहती हैं,'अब ये सब मुझे सुबह करना वरना जेल हो सकती है.'
चहल के साथ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में दिखी थीं महवश
महवश पिछले दिनों दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में दिखाई दी थीं. दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तरह बैठकर ICC Champions Trophy 2025 का मैच देख रहे थे. इसके बाद ही यह चर्चा चली थी कि धनश्री वर्मा के साथ तलाक का सामना कर रहे चहल ने नई राह पकड़ ली है और अब वो महवश के साथ रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद ही चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुहर लगाई है.
महवश ने इंस्टाग्राम पर दिया था अफवाहों का जवाब
महवश ने चहल के साथ रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों का इंस्टाग्राम पर जवाब दिया था. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर चहल का नाम नहीं लिखा था, लेकिन उन्होंने लिखा,'इंटरनेट पर गलत खबरें और आर्टिकल वायरल हो रहे हैं. ऐसी गलत अफवाहों को देखना बेहद मजेदार है. किसी दूसरे जेंडर के व्यक्ति के साथ दिखने का मतलब उसे डेट करना नहीं होता है. वह आपका दोस्त या भाई भी हो सकता है. मुझे माफी करें, लेकिन मैं 2-3 दिन से शांत थी. कई लोग मेरा नाम घसीटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन में अपनी इमेज खराब नहीं होने दूंगी. लोगों को उनके मुश्किल समय में शांति से रहने दें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral Video: 'ध्यान से सुन लो' युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने पूरे मर्द समाज को दे दी क्या चेतावनी