डीएनए हिंदी: साउदी अरब अथॉरिटी ने हाल में जेद्दाह शहर में एक रेस्त्रां बंद करवाया है. अथॉरिटी को जानकारी मिली कि यह रेस्त्रां पिछले तीस सालों से टॉयलेट में बैठकर समोसे बना रहा था. बस फिर क्या था अधिकारियों ने एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में बने इस रेस्त्रां में रेड की और देखा कि जो जानकारी मिली थी वह बिल्कुल सही थी. यहां करीब तीस साल से ऐसा ही हो रहा था.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रेस्त्रां के कुक वॉशरूम में बैठकर स्नैक्स और खाना बनाया करते थे. मुनिसिपल कर्मियों ने पाया कि इनके कई फूड आइटम एक्सपाइरी डेट के थे. उनके पास से एक्सपायर हो चुकी मीट, चीज और ऐसी कई चीजें मिलीं. इतना ही नहीं इस वॉशरूम में कीड़े-मकौड़े भी घूम रहे थे. कुल मिलाकर हाईजीन की ऐसी धज्जियां उड़ाई गई थी कि पूछिए मत.
यह भी पढ़ें: चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, सड़क पर लगा लंबा जाम
बता दें कि जेद्दाह में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले वहां एक शावरमा रेस्त्रां बंद हुआ था. यहां मीट के ऊपर चूहा घूमता दिखा था. इस इंस्पेक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और लोग ऐसी अच्छी जगहों पर इस तरह की लापरवाही से हैरान थे.
यह भी पढ़ें: विदेशी बच्ची ने पहली बार खाया भारतीय खाना, एक्सप्रेशन देख लोट-पोट हुए लोग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
OMG! 30 साल से टॉयलेट में बना रहा था समोसे, रेड पड़ी तो बंद हुआ धंधा