डीएनए हिंदी: Virat Kohli Viral Video- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह का भव्य आयोजन किया गया. सोमवार को हुए आयोजन में देश-विदेश की नामी-गिरामी आमंत्रित हस्तियों ने भाग लिया. भारतीय क्रिकेट के भी कई मौजूदा व पूर्व स्टार क्रिकेटर इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि परिसर में आंमत्रित मेहमानों की कतार में मौजूद दिखाई दिए, लेकिन एक चेहरा भारतीय क्रिकेट फैंस के तलाशने पर भी दिखाई नहीं दिया. यह चेहरा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का था, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने उनकी पत्नी व बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा समेत इस शुभ घड़ी का साक्षी बनने का न्योता दिया था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो किसी कारण से अयोध्या नहीं पहुंच पाए, इसके बावजूद अयोध्या के क्रिकेट फैंस विराट कोहली के ऑटोग्राफ लेने के लिए शहर की सड़कों पर एक शख्स के पीछे दौड़ते दिखाई दिए. फैंस ने इस शख्स को सड़कों पर घेरकर ऑटोग्राफ लेने के लिए खूब धक्कामुक्की भी की, लेकिन जब पोल खुली तो हर कोई हंसता हुआ नजर आया. दरअसल जिसे विराट कोहली समझकर लोग पीछे दौड़ रहे थे, वो हूबहू उनके जैसा ही दिखने वाला कोई हमशक्ल था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
क्या दिख रहा है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस पहनकर लोगों से घिरा हुआ है. यह शख्स साइड व्यू से देखने पर हूबहू विराट कोहली जैसा दिख रहा है. विराट कोहली और उस शख्स के चेहरे में इतनी समानता थी कि अयोध्या में सुरक्षा ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी भी गच्चा खा गए और उसे टीम इंडिया का 'चीकू' मानकर खुद भी लोगों की भीड़ में घुसकर उसके साथ सेल्फी क्लिक करने और ऑटोग्राफ लेने की कोशिश करने लगे. विराट कोहली का हमशक्ल बार-बार भीड़ से निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोग उसे फिर से अपने बीच में खींच लेते थे. कई लोगों ने उसे धक्का भी दे दिया, जिससे वह वीडियो में नाराज भी दिख रहा है.
This is what happened to duplicate Virat Kohli in Ayodhya. pic.twitter.com/LdHJhQzKqX
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 22, 2024
कोहली के अयोध्या पहुंचने का फेक वीडियो भी आया सामने
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अयोध्या के जाम में फंसी दो रेंज रोवर कारें दिख रही हैं. इन कारों में कौन मौजूद है, ये तो नहीं दिखा, लेकिन वीडियो बनाने वाले ने दावा किया है कि यह विराट कोहली की कारों का काफिला था. हालांकि विराट कोहली या अनुष्का शर्मा में से कोई भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया, जबकि दूसरे क्रिकेटर व सेलीब्रेटी लोगों को आसानी से दिखाई देते रहे. देर शाम विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी निजी कारणों से नाम वापस लेने की खबर आ गई, जिसके चलते उनके किसी मुश्किल में होने की आशंका जताई जा रही है.
Virat Kohli's convoy in Ayodhya 🚩@imVkohli • #RamMandirPranPrathistha • #ViratGang pic.twitter.com/li9z6oq4Qa
— ViratGang.in (@ViratGangIN) January 21, 2024
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली नहीं अयोध्या पहुंचा उनका हमशक्ल, फैंस ने देखा और फिर...., देखें मजेदार Video