डीएनए हिंदी: Raksha Bandhan Latest News- भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2023) की धूम इस समय हर तरफ मची हुई है. अपने भाई की कलाई को सबसे चमकदार राखी से सजाने के लिए बहनें बाजारों में जमकर शॉपिंग कर रही हैं. इस दिन हर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधकर उसकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करती है तो भाई अपनी बहन की हमेशा रक्षा करने का वादा करता है. लेकिन जो दिल छू लेने वाली घटना हम आपको बताने जा रहे हैं, वह इसके बिल्कुल उलट है. दरअसल, इस रक्षा बंधन पर एक बहन ने अपने भाई की रक्षा की है. इस बहन ने अपने बीमार भाई की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी ही डोनेट कर दी है. सभी लोग बहन का अपने भाई के लिए प्यार देखकर हैरान हो रहे हैं और उसे आशीर्वाद दे रहे हैं.
पढ़ें Viral News in Hindi: छत पर मंडरा रहा था 16 फीट का सांप, डरे हुए परिवार ने बनाया वीडियो
एडवांस किडनी फेलियर से जूझ रहा था भाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 35 साल का हरेंद्र एडवांस किडनी फेलियर की बीमारी से जूझ रहा है. हरेंद्र को इस बीमारी के बारे में जनवरी 2022 पता चला था. इसके बाद इलाज कराया गया, लेकिन हरेंद्र की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके चलते दिसंबर 2022 से उसे लगातार डायलिसिस करानी पड़ रही थी. इसके बावजूद उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई थी. डॉक्टरों ने हरेंद्र की जान बचाने के लिए किडनी चेंज करने को ही एकमात्र तरीका बताया है. इसके चलते हरेंद्र की फैमिली लगातार किडनी डोनर तलाश कर रही थी.
डोनर नहीं मिला तो बहन ने ही डोनेट कर दी किडनी
हरेंद्र के परिवार को बेहद कोशिश करने पर भी कोई किडनी डोनर नहीं मिला था. इससे उसकी जान जाने के आसार बन गए थे. इसके बाद हरेंद्र की छोटी बहन प्रियंका (23 साल) ने भाई की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी डोनेट करने का फैसला लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका के इस फैसले के बाद गत 10 अगस्त को उसकी किडनी एक प्राइवेट अस्पताल में उसके भाई हरेंद्र को ट्रांसप्लांट की गई. नई किडनी मिलने के बाद हरेंद्र की तबीयत में सुधार आया है. हरेंद्र कहते हैं कि रक्षा बंधन पर भाई अपनी बहन को तोहफा देता है, लेकिन यहां मेरी बहन ने ही उल्टा मुझे नए जीवन का तोहफा दे दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रक्षाबंधन का अनूठा गिफ्ट, छोटी बहन ने बीमार बड़े भाई की ऐसे बचाई जान