डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी बेटी का हाथ देने से मना कर दिया तो नाराज शख्स ने लड़की पर गंडासे से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें शख्स सड़क पर बाल पकड़कर लड़की को घसीटता हुआ ले जा रहा है. इस दौरान आरोपी के एक हाथ में गंडासा भी दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना रायपुर के गुढ़यारी इलाके की है. बताया जा रहा है कि 16 साल की लड़की आरोपी ओंकार तिवारी के मसाला सेंटर में काम करती थी. इस दौरान तिवारी लड़की को पंसद करने लगा और उससे शादी करना चाह रहा था. तिवारी ने लड़की की मां से इस बारे में बात की और कहा कि वह उसकी बेटी से शादी करना चाहता. मैं पत्नी बनाकर रखूंगा. घरवालों ने इससे इनकार कर दिया. इसी बात से नाराज होकर लड़की पर जानलेवा हमला कर दिया. लकड़ी जब अपनी जान बचाकर भागी तो आरोपी ने उसे रोड़ पर पकड़ लिया और सरेराह बाल पकड़कर घसीटता हुआ लेकर गया. इस दौरान ओंकार के एक हाथ में गंडासा भी था. लड़की खून में लथपथ नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें- हाथ में गन, मुंह में सिगरेट और दलित परिवार के सिर पर तान दी पिस्टल, शादी के मंडप में बाबा बागेश्वर के भाई का उत्पात
आरोपी के मसाला सेंटर में लड़की करती थी काम
घायल लड़की को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई रही है. बताया जा रहा है कि घटना के समय हमला करने वाला शख्स नशे में धुत था. पीड़ित के भाई ने बताया कि उसकी बहन लॉकडाउन के दौरान करीब एक महीने तिवारी के मसाला सेंटर में काम करने गई थी. स्कूल खुलने के बाद उसने काम करना बंद कर दिया था. लेकिन ओंकार तिवारी उसे बार-बार काम पर बुलाता था और कहता था कि उसकी बहन उसे पंसद है.
ये दरिंदा जो लड़की पर हमला करके सड़क पर घूमा रहा है… मुझे उससे ज़्यादा ग़ुस्सा वहां पर खड़ी मुर्दा जनता को देखकर आ रहा है.
— Sarika Chaudhary (@SarikaSamar) February 19, 2023
लड़की के सिर और पूरे शरीर पर गड़ासे से वार किया गया और पूरे रायपुर में उसे घसीटा गया. डेढ़ घंटे से यह तमाशा चलता रहा और छत्तीसगढ़ पुलिस सोती रही? pic.twitter.com/LSX9eMLseU
रायपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवार ने कहा कि 16 साल की लड़की पर धारदार हथियार से हमले का मामला सामने आया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने हमला किया, लड़की उसके कंपनी में काम करती थी. काम छोड़ने और अन्य कारणों से उस पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में पुरानी पेंशन स्कीम पर बवाल, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, क्यों बरपा है हंगामा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: मां से मांगा बेटी का हाथ, इनकार किया तो लड़की को बाल पकड़कर रोड़ पर घसीटा, गंडासे से किया हमला