Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पिछले दो साल में अलग ही रूप देश की जनता ने देखा है. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में समाज के विभिन्न वर्गों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं समझने की जो कवायद राहुल गांधी ने शुरू की थी, वो अब भी जारी है. कभी राहुल गांधी मोची के साथ जूते बनाते हुए दिखते हैं तो कभी कुम्हार के साथ मिट्टी के दीये बनाकर देखते हैं. हाल ही में उन्होंने सड़क किनारे छोटी सी दुकान में नाई से शेविंग कराई थी. अब दिवाली के मौके पर भी वे मजदूरों के बीच पहुंचे हैं और उनकी समस्याएं समझने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने पुताई करने वाले मजदूरों के साथ खुद भी पेंटर बनकर दीवार पर कलाकारी दिखाई, जिसमें उनकी बहन और वायनाड सीट से कांग्रेस कैंडिडेट प्रियंका गांधी का बेटा रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) भी उनके साथ पुताई करता हुआ दिखाई दिया. इसके अलावा राहुल गांधी एक बार फिर मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों के पास पहुंचे हैं. यह वीडियो राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जो बेहद वायरल हो गया है.
'जिनकी मेहनत से रोशन है भारत'
राहुल गांदी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर पुताई करने वाले मजदूरों और कुम्हारों से मुलाकात का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा 'एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!'. राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसमें राहुल गांधी और रेहान वाड्रा दीवार को घिसते हुए और फिर उस पर पेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही वे महिला और पुरुष मजदूरों से उनकी समस्याओं को भी जानने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए.
एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत! pic.twitter.com/bfmmrjZD2S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद वायरल हो गया है. शुक्रवार सुबह 11.52 पर पोस्ट किए गए वीडियो को महज कुछ ही घंटे के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे और हजारों लोगों ने इस लाइक करने के अलावा रिपोस्ट भी किया है. साथ ही इस पर जमकर कमेंट भी हो रहे हैं.
आलोचकों ने बताया पब्लिसिटी स्टंट
राहुल गांधी के वीडियो को उनके आलोचकों ने पब्लिसिटी स्टंट बताया तो कांग्रेस नेता के समर्थन में भी बहुत सारे लोग खड़े हो गए. एक यूजर ने लिखा, राजनीति छोड़कर तुम कोई भी अच्छा काम कर सकते हो. हैप्पी दिवाली देश के पप्पू. दूसरे यूजर ने लिखा, राहुल गांधी अब इंदिरा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल चुके हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, सर उम्मीद है कि बकरीद पर भी आप बकरों और उन्हें काटने वालों से मिलेंगे. उनका टेलेंट भी जनता के सामने लाएंगे. इसी तरह बहुत सारे यूजर ने इस पर कमेंट किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अब पेंटर बने राहुल गांधी, प्रियंका गांध के बेटे संग की यहां पुताई, देखें Video