डीएनए हिंदी: पंजाब में अच्छी नसल के घोड़े के नाम पर दो व्यापारियों के साथ ठगी हुई है. यहां लहरा और मोगा के रहने वाले दो व्यापारियों के साथ घोड़े का रंग बदलकर और नस्ल के बारे में गलत जानकारी देकर करीब 80 लाख रुपए की ठगी हुई. लहरा के रहने वाले रमेश कुमार ने बताया है कि 1 मार्च को गांव लेहलकलां में उन्हें लचरा खान नाम का एक शख्स मिला. उसने कहा कि उसके दोस्त जतिंदर पाल सेखों और लखविंदर सिंह के पास अच्छी नस्ल का काले रंग का घोड़ा है. इसके बाद 22 लाख में सौदा तय हुआ.
यह भी पढ़ें: संसद में पेट खुजाते दिखे Pakistani नेता, एक्ट्रेस ने जानवर से की तुलना
डील के मुताबिक 7.65 लाख रुपए कैश और बाकी की रकम का चेक देकर रमेश कुमार के हवाले कर दिया गया. ठगी का खुलासा तब हुआ जब घोड़े को नहलाया गया. रमेश ने बताया कि जब घोड़े पर पानी डालना शुरू किया तो घोड़े का रंग निकलने लगा और घोड़ा लाल रंग का हो गया. जब शिकायत की गई तो आरोपी ने धमकी देते हुए पैसे लौटाने से मना कर दिया. पुलिस ने लचरा खान, जतिंदर खान और लखविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है.
एक और व्यापारी हो चुका है ठगी का शिकार
मोगा के रहने वाले वासु शर्मा ने बताया कि 14 मार्च को विक्की और बग्गा ने बताया कि सुखचैन सिंह, बिंदर सिंह व फरमान के पास नुकरा घोड़ा है. इसके बाद सुखचैन के घोड़े की कीमत 21 लाख और फरमान के घोड़े की कीमत 37 लाख रुपए तय हुई. आखिर में सौदा 41 हजार में फाइनल हुआ लेकिन जब घोड़े फार्म हाउस में पहुंचे तो घोड़े बदले हुए निकले. उन्हें देसी नस्ल और कम कीमत वाले घोड़े दिए गए थे.
यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2 के दीवाने फैन ने शादी के कार्ड में छपवा डाला यह डायलॉग
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
OMG! काला पेंट कर लाखों में बेचा घोड़ा, मालिक ने नहलाया तो सामने आया सच