एक ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध अपने चरम पर हो और सीजफायर के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण हो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर झूठे दावों की बाढ़ आ गई कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या कर दी गई है या उनके घर पर हमला किया गया है. ध्यान रहे कि खान को खून से लथपथ और गार्ड द्वारा ले जाए जाने वाला एक वीडियो व्हाट्सएप और एक्स पर वायरल हुआ. हालांकि, ये तमाम दावे झूठे हैं.

बताते चलें कि शेयर किया जा रहा फुटेज 2013 का है, जब लाहौर में एक चुनावी रैली में इमरान खान फोर्कलिफ्ट से गिरकर घायल हो गए थे. तमाम मीडिया आउटलेट्स ने उस समय रिपोर्ट की थी कि खान को मंच पर उठाते समय लगभग 15 फ़ीट नीचे गिरना पड़ा और उनके सिर पर चोट लग गई.

एक दशक से ज़्यादा पुराना होने के बावजूद, वीडियो फिर से सामने आया और इसे काफ़ी शेयर किया गया, ख़ास तौर पर व्हाट्सएप पर, जिससे कई लोगों को यह लगने लगा कि यह घटना अभी-अभी हुई है.

सोशल मीडिया के इस दौर में कैसे अफवाहें फैलती हैं इसका अंदाजा उन सोशल मीडिया पोस्टों से लगाया जा सकता है जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर खान की कथित मौत के पीछे हाथ होने का झूठा आरोप लगाया गया.

इन आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया गया. हालांकि, भ्रम तब और गहरा गया जब एक प्रेस विज्ञप्ति प्रसारित होने लगी, जिसमें दावा किया गया कि इमरान खान की मौत न्यायिक हिरासत में हुई थी.

Url Title
Press release claiming Imran Khan had died while in judicial custody in Pakistan goes viral in social media know what is the reality
Short Title
क्या न्यायिक हिरासत में हुई इमरान खान की मौत? चौंका देगा पाकिस्तान का ये सच!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इमरान खान की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर बहस की शुरुआत कर दी है
Date updated
Date published
Home Title

क्या न्यायिक हिरासत में ली गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जान? चौंका देगा सच...

 

 

Word Count
275
Author Type
Author
SNIPS Summary
,