एक ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध अपने चरम पर हो और सीजफायर के बावजूद स्थिति तनावपूर्ण हो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर झूठे दावों की बाढ़ आ गई कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या कर दी गई है या उनके घर पर हमला किया गया है. ध्यान रहे कि खान को खून से लथपथ और गार्ड द्वारा ले जाए जाने वाला एक वीडियो व्हाट्सएप और एक्स पर वायरल हुआ. हालांकि, ये तमाम दावे झूठे हैं.
बताते चलें कि शेयर किया जा रहा फुटेज 2013 का है, जब लाहौर में एक चुनावी रैली में इमरान खान फोर्कलिफ्ट से गिरकर घायल हो गए थे. तमाम मीडिया आउटलेट्स ने उस समय रिपोर्ट की थी कि खान को मंच पर उठाते समय लगभग 15 फ़ीट नीचे गिरना पड़ा और उनके सिर पर चोट लग गई.
एक दशक से ज़्यादा पुराना होने के बावजूद, वीडियो फिर से सामने आया और इसे काफ़ी शेयर किया गया, ख़ास तौर पर व्हाट्सएप पर, जिससे कई लोगों को यह लगने लगा कि यह घटना अभी-अभी हुई है.
This Fake letter of Imran Khan's death is crazily viral on WhatsApp in India. pic.twitter.com/qQMrGsoU7S
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 10, 2025
सोशल मीडिया के इस दौर में कैसे अफवाहें फैलती हैं इसका अंदाजा उन सोशल मीडिया पोस्टों से लगाया जा सकता है जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर खान की कथित मौत के पीछे हाथ होने का झूठा आरोप लगाया गया.
इन आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया गया. हालांकि, भ्रम तब और गहरा गया जब एक प्रेस विज्ञप्ति प्रसारित होने लगी, जिसमें दावा किया गया कि इमरान खान की मौत न्यायिक हिरासत में हुई थी.
- Log in to post comments
क्या न्यायिक हिरासत में ली गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जान? चौंका देगा सच...