Shocking Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शामिल होकर पुण्य कमाने की इच्छा हर कोई कर रहा है. महाकुंभ स्नान के लिए पूरे देश से भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. मंगलवार शाम तक महाकुंभ में 17 करोड़ लोग 15 दिन के अंदर स्नान कर चुके थे, जबकि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या होने के चलते एक ही दिन में 10 करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है. मौनी अमावस्या के लिए लोग दूर-दूर से प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. लोग किसी भी तरह ट्रेन में सवार होना चाहते हैं. यह चाहत मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के दो स्टेशनों पर उस समय भयंकर गुस्से में बदल गई, जब प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के कोच के दरवाजों को अंदर बैठे यात्रियों ने नहीं खोला. छतरपुर और हरपालपुर स्टेशनों पर दरवाजे नहीं खुलने से नाराज भीड़ ने ट्रेनों पर जमकर पथराव कर दिया, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आगे ऐसी घटना ना हो, उसके लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के रूट के स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी.

वायरल वीडियो में दिख रहा है लोगों का भारी गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अलग-अलग वीडियो में स्टेशनों पर मौजूद भीड़ का गुस्सा भयंकर दिखाई दे रहा है. प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेनों पर भीड़ जमकर पथराव कर रही है. साथ ही कई अन्य चीजों से भी ट्रेनों के कोच के शीशे तोड़ने की कोशिश करते हुए लोग वीडियोज में दिख रहे हैं. यह घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे की बताई जा रही है. PTI-Bhasha के मुताबिक, वीडियोज में लोग बुरी तरह चिल्लाते हुए. गुस्से में ट्रेन की बोगियों पर पत्थर फेंकते, उसके दरवाजों पर मारते हुए और उन्हें जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है. 

जीआरपी के जवानों ने खोले दरवाजे, फिर भी नहीं घुस पाए अंदर
छतरपुर के एक यात्री आरके सिंह ने बताया कि वह प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने जा रहे थे. लेकिन वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में नहीं चढ़ सके, क्योंकि दरवाजे और खिड़कियां बंद थीं. आरके सिंह ने कहा कि जीआरपी के जवानों ने भीड़ के हंगामे को देखते हुए छतरपुर में एक ट्रेन के दरवाजे खोल दिए, लेकिन ट्रेन के अंदर पहले से ही इतनी भीड़ थी कि बाहर मौजूद लोगों को उसमें सवार होने की जगह ही नहीं मिली. 

क्या बताया है रेल अधिकारियों ने
झांसी रेल मंडल के PRO मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छतरपुर और हरपालपुर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में चढ़ने का विवाद संज्ञान में आया है. स्थानीय प्रशासन के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कराए जा रहे हैं. प्रयागराज के लिए यदि जरूरत पड़ी तो मांग के अनुसार स्पेशल ट्रेनें और भी चलाई जाएंगी. हम यात्रियों से भी सहयोगी की अपील करते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
prayagraj mahakumbh special train attacked by passengers mob pelting stones after find tain doors locked at harpalpur chhatarpur madhya pradesha watch shocking video
Short Title
Mahakumbh की ट्रेनों में नहीं जगह, स्टेशन पर दरवाजे नहीं खुले तो गुस्साई भीड़ ने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahakumbh Special Train Stone Pelting
Date updated
Date published
Home Title

Mahakumbh की ट्रेन के दरवाजे नहीं खुले तो भीड़ ने किया खौफनाक काम, देखें Shocking Video

Word Count
556
Author Type
Author