डीएनए हिंदी: PM Modi in Telangana- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ड्यूटी भी निभा रहे हैं. मोदी भाजपा कैंडिडेट्स के समर्थन में स्टार प्रचारक के तौर पर जगह-जगह लगातार रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी की रैलियों की एक खास बात ये रहती है कि उनका ध्यान महज भाषण देने पर नहीं रहता है बल्कि वे मैदान पर मौजूद जनता को किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है, इस पर भी मंच से नजर रखते हैं. ऐसे मामलों पर उनकी निगाह रहने के उदाहरण कई बार मिल चुके हैं. शनिवार को भी इस बात का उदाहरण मिला, जब पीएम मोदी तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections 2023) में भाजपा का प्रचार करने सिकंदराबाद पहुंचे. पीएम मोदी सिकंदराबाद में आयोजित पार्टी की जनसभा के दौरान भाषण दे रहे थे. इसी दौरान एक लड़की मैदान में लगे टेंपरेरी टॉवर पर चढ़ गई. पीएम मोदी ने उसे ऐसा करते हुए देखा और अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. उन्होंने माइक से उस लड़की से अपील करते हुए कहा, 'बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर जाओ.' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में

दरअसल यह वीडियो सिकंदराबाद में पीएम मोदी की रैली (PM Modi Secunderabad Rally 2023) का है. पीएम मोदी शनिवार शाम को मंच से मैदान में मौजूद भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. मैदान में दूर-दूर तक भारी भीड़ दिखाई दे रही थी. इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक लड़की मैदान में उन अस्थाई टॉवर पर चढ़ गई, जो लाइट-साउंड के लिए बनाए गए थे. पीएम मोदी की नजर टॉवर पर चढ़ी लड़की पर पड़ी तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. इसके बाद उन्होंने माइक से टॉवर पर चढ़ी लड़की को संबोधित करते हुए नीचे उतरने की अपील की. साथ ही उसकी बात सुनने का आश्वासन भी दिया. पीएम के ऐसा करते ही पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. सभी टॉवर की तरफ दौड़े. हालांकि तब तक लड़की भी पीएम की बात मान गई और नीचे उतर गई. 

'तेलंगाना की जनता के साथ हुआ है धोखा'

पीएम मोदी ने रैली में तेलंगाना सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साल 2014 में राज्य बनने के बाद से सत्ता चला रहे मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और उनकी भारत राष्ट्र समिति पार्टी पर तेलंगाना की जनता से धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, अडिगा समुदाय से विकास के बड़े-बड़े वादे कर बीआरएस सरकार ने 10 साल में उसे धोखा ही दिया है. उनके लिए कुछ नहीं किया गया है. मोदी ने कहा, बीआरएस की सरकार ने दलित को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था, लेकिन क्या हुआ है, ये सब जानते हैं. इन्होंने दलित समुदाय को भी ठगने से नहीं छोड़ा.

कांग्रेस पर भी साधा BRS के साथ निशाना

पीएम मोदी ने तेलंगाना की राज्य सरकार के साथ ही प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता को चुनाव में बीआरएस के साथ ही कांग्रेस से भी सावधान रहना होगा. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इनमें से कोई भी जीता तो तेलंगाना विकास की दौड़ में और ज्यादा पीछे हो जाएगा. 

अब तक तेलंगाना में बीआरएस ही रही है भारी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Elections 2023) के लिए 30 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, जिसके बाद नई सरकार चुनी जाएगी. राज्य में अब तक दो बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. दोनों ही बार बीआरएस (पहले टीआरएस) की सरकार बनी है. 119 सदस्यीय विधानसभा में बीआरएस ने 2014 में 64 सीट जीती थी, जबकि साल 2018 में हुए दूसरे चुनाव में पार्टी विधायकों की संख्या बढ़कर 88 हो गई थीं. भाजपा ने साल 2018 में महज 1 सीट जीती थी, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन साल 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुए उपचुनावों में बढ़िया रहा है. इस कारण भाजपा राज्य में कम से कम कांग्रेस की जगह लेने पर नजर टिकाए हुए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi Viral Video girl climbs on tower in pm narendra modi rally in secunderabad telangana elections 2023
Short Title
Viral Video: 'मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर आओ बेटी' पीएम मोदी ने टॉवर पर चढ़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi ने भाषण रोककर टॉवर पर चढ़ी लड़की से कुछ यूं अपील की.
Caption

PM Modi ने भाषण रोककर टॉवर पर चढ़ी लड़की से कुछ यूं अपील की.

Date updated
Date published
Home Title

'मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर आओ बेटी' वीडियो में देखें पीएम मोदी ने टॉवर पर चढ़ी लड़की को कैसे समझाया

Word Count
717