डीएनए हिंदी: ये दुखद है लेकिन सच है आज भी लोग मजबूर होकर अपने बच्चों तक की बोली लगाने के लिए निकल पड़ते हैं. यह घटना पाकिस्तान के एक पुलिसवाले की है जिसका वीडियो कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में निसार लशरी नाम का एक पुलिसवाला बीच सड़क अपने बच्चों को बेचता नजर आया.
निसार करीब 5-6 साल के अपने बच्चों को लेकर सड़क पर खड़ा था और चिल्ला रहा ता कि वह 50 हजार रुपए में अपने बच्चे बेचना चाहता है. निसार बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर इधर-उधर जाता दिख रहा है वहीं सभी लोग यह सुनकर हैरान थे कि आखिर ऐसी क्या मुसीबत आ गई जो वह अपने बच्चों को बेचने के लिए निकल पड़ा है.
वाइस वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक निसार को अपने बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए छुट्टी चाहिए थी लेकिन उसका सीनियर छुट्टी के बदले उससे रिश्वत मांग रहा था. जब निसार रिश्वत नहीं दे पाया तो उसकी छुट्टी कैंसल कर दी गई और शहर से 120 किलोमीटर दूर लरकाना ट्रांसफर कर दिया गया.
گھوٹکی کے پولیس اہلکار کو بچے کے علاج کے لیے چھٹی نہ ملی اور لاڑکانہ تبادلہ کردیا گیا، چھٹی لینے اور تبادلہ رکوانے کے لیے افسران کو پچاس ھزار روپے رشوت دینی پڑے گی، اہلکار پچاس ھزار میں ایک بیٹا بیچنے کی آوازیں لگاتا رہا۔
— Sheikh Sarmad (@ShSarmad71) November 13, 2021
ہائے انسانیت کہاں ہے 😧😮 pic.twitter.com/i9hRF7IsNQ
निसार ने वाइस न्यूज को बताया, 'उन्होंने मुझे सजा क्यों दी? बस इसलिए कि मैं उन्हें रिश्वत नहीं दे पाया? मेरे पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि मैं कराची जाकर शिकायत कर सकूं. ऐसे में मुझे अपने बच्चे का इलाज करवाना चाहिए या उन्हें पैसे देने चाहिए. मुझे अपने बच्चे का ऑपरेशन करवाना चाहिए या शहर से इतनी दूर लरकाना चले जाना चाहिए?'
निसार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इस वजह से उनको काफी मदद भी मिली. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने उनका ट्रांसफर कैंसल करवाया और उन्हें 14 दिन की छुट्टी दिलवाई ताकि वह आराम से अपने बच्चे का इलाज करवा सकें.
- Log in to post comments