डीएनए हिंदी: Pakistan की संसद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता जी अपना पेट खुजाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल मथिरा ने मंत्री जी को ट्रोल किया.उन्होंने मंत्री जी को इंसान बनने की नसीहत दी है. वायरल वीडियो में PML-N के नेता चौधरी नजर आ रहे हैं. वह वह नेशनल असेंबली हॉल में बैठे अपने पेट पर खुलजी करते दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंत्री महोदय अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं और अपने कुर्ते को ऊपर कर पेट को बुरी तरह खुजलाने में व्यस्त हैं. 

यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, Guinness world records में दर्ज हुआ नाम

इस खुजली कांड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मंत्री जी को निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मंत्री जी पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘खुजली होना नॉर्मल है लेकिन प्लीज ये मत दिखाइए कि इसे ऐसे करते हैं. इंसान बनिए...सांड नहीं’. वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे माफ करें मैं किसी का मजाक नहीं उड़ा रही. खुजली करना सामान्य बात है लेकिन इसे सुपर प्रोफेशनल प्लेस पर न करें. आप इंसान हैं...जानवर नहीं हैं’. 

 

पहले भी वायरल हुए हैं पाकिस्तानी नेताओं के वीडियो

माथिरा ने आगे लिखा कि पब्लिक प्लेस में ऐसी हरकत करने वाला शख्स जानवर की तरह ही है. वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तानी नेताओं की अजीब हरकतें वायरल हुई हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. बता दें कि पाकिस्तान में अब शहबाज शरीफ के नेतृत्व में नई सरकार बन चुकी है. हालांकि इमरान खान कोशिशों में लगे हैं कि मुल्क में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं.

यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता, Guinness world records में दर्ज हुआ नाम

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Pakistani leader caught scratching tummy in assembly video viral
Short Title
संसद में पेट खुजाते दिखे Pakistani नेता, एक्ट्रेस ने जानवर से की तुलना
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistani leader found scratching
Date updated
Date published
Home Title

VIRAL VIDEO: संसद में पेट खुजाते दिखे Pakistani नेता, एक्ट्रेस ने जानवर से की तुलना