डीएनए हिंदी: दिमाग की गुत्थियां सुलझाने के लिए डॉक्टर्स कई तरह के काम करते हैं. कई बार बातचीत के सेशन से दिमाग की तह टटोलने की कोशिश की जाती है तो वहीं कई बार तस्वीरें दिखाकर मन की गांठ खोली जाती हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. इसमें अलग-अलग तस्वीरें दिखाई जाती हैं और इन तस्वीरों के जरिए पर्सनैलिटी टेस्ट से लेकर आपकी कमियां, खूबियां, आपके डर सबके बारे में एक अंदाजा लगाया जा सकता है. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह की तस्वीरें लेकर आते हैं. इनसे आप भी अपनी पर्सनैलिटी की गुत्थी सुलझा सकते हैं.
तस्वीर में पहले क्या दिखा ?
यह तस्वीर अमिरकी आर्टिस्ट टॉम फ्रिट्जसन ने बनाई है. इस तस्वीर को कुछ इस तरह बनाया गया है कि इसमें दो चीजें नजर आती हैं. किसी को इसमें एक खोपड़ी नजर आ सकती है. वहीं जरा और गौर करें तो एक लड़की नजर आती है जो अपने बालों को जमीन की तरफ गिराए, सिर झुकाए अपनी गर्दन पकड़े बैठी है तो आपको क्या दिखा इससे पता चलेगा कि फिलहाल आप अपनी जिंदगी में किस दौर से गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को गहराई से जानना चाहते हैं तो बताइए इस तस्वीर में आपको पहले क्या दिखा?
चेक करें क्या है आपका रिजल्ट
अगर इस तस्वीर में आपको सबसे पहले एक महिला दिखती है जो कि सिर झुकाए बैठी है तो आप वह शख्स हैं जिसे दुनिया डिफेंसिव पर्सनैलिटी के तौर पर जानती है. आप जिंदगी में खुद को सुरक्षात्मक महसूस कराते हुए थक चुके हैं. हो सकता है कि इमोशनल तौर पर आप बहुत थक चुके हों. वहीं अगर पहले खोपड़ी दिखी है तो मतलब आप एक चुनौती भरे वक्त से गुजर रहे हैं. आपको नहीं पता कि शुरुआत कहां से हो और अंत कहां होगा.
यह भी पढ़ें: तस्वीर में सामने ही छिपे थे 5 जीव लेकिन दिग्गजों ने भी कर दिया सरेंडर, क्या आपको दिखे?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खोपड़ी दिखी या लड़की ? जवाब बताएगा किस दौर से गुजर रहे हैं आप