डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अक्सर दिमाग को घुमा देने वाले क्विज वायरल होते रहते हैं. इस तरह की तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) कहा जाता है. इन तस्वीरों में पहले आप क्या देखते हैं, इसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी (Personality Test) के बारे में पता चलता है. ऐसी ही एक तस्वीर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. जिसे देकर हर किसी का सिर चकरा जाएगा. इसमें लड़की पैर इतनी पतले दिख रहे हैं कि लोग कन्फ्यूज हैं.
दरअसल, तस्वीर में बच्ची के पैरों के देखकर ज्यादातर लोगों को लग रहा है कि वह किसी बीमारी की पीड़ित है, जिसकी वजह से उसके पैर पतले हो गए हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. सच्चाई कुछ और है, जो इसी तस्वीर में छिपी हुई है.
ये भी पढ़ें- बंगाल के बाद अब बिहार में बवाल, सासाराम में पत्थरबाजी में 2 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू
पैरों को गौर से देखने पर नजर आएगी सच्चाई
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो एक बार फिर से आप इस तस्वीर को गौर से देखिए. तस्वीर को ध्यान से देखने पर समझ आ जाएगा कि लड़की पैर वास्तव में पतले हैं या पैर के सामने कुछ और नजर आ रहा है. इस फोटो को @Rainmaker1973 नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. जिस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
यूजर ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह तस्वीर इस बात का उदाहरण है कि Optical Illusion आपके दिमाग हिलाकर रख देगी. पहले आप एक बच्ची को बहुत ही पतले पैरों के साथ देखेंगे और फिर...'
This photo is an example of how optical illusions mess with your mind.
— Massimo (@Rainmaker1973) March 30, 2023
First you see a little girl with extremely skinny legs and then... pic.twitter.com/W9F4jQrPLN
इस ट्वीट को अब तक 26,000 लाइक्स और 2500 रीट्वीट्स मिल चुके हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं जब इस तरह की तस्वीर कोई वायरल हुई हो. इससे पहले भी ऐसी फोटो लोगों के दिमाग का टेस्ट ले चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Optical illusion: लड़की के पैर देखकर 99 प्रतिशत लोग कन्फ्यूज, ध्यान से देखेंगे तो समझ आएगी सच्चाई