डीएनए हिंदी: इंटरनेट पर कई तरह की ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illuison) वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये दिमाग को चैलेंज करने के साथ-साथ आपको एक कदम आगे बढ़कर सोचने और फोकस करने पर मजबूर कर देती हैं. कुछ तस्वीरों में आपकी आंखों की एक्सरसाइज भी हो जाती है. अब आज जो तस्वीर हम आपके लिए लाए हैं वो हर तरह से आपका दिमाग खोल सकती है.
इस तस्वीर में आपको चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर ही नजर आएंगे लेकिन आपको इन पत्थरों के बीच से एक जानवर को ढूंढकर निकालना है. बता दें कि जानवर को ढूंढना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको पूरा ध्यान तस्वीर पर लगाना होगा तभी आप उसे ढूंढ पाएंगे.
तस्वीर में बड़ी ही चालाकी से जानवर को छिपाया गया है. हालांकि अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको वह सामने ही दिख जाएगा. लोग आंखों पर जोर देकर भी इस पहेली को सुलझा नहीं पाए हैं. कई लोग तो अंत में थककर यह कह रहे हैं कि तस्वीर में कोई जानवर है ही नहीं. हालांकि ऐसा नहीं है. वह जानवर पत्थरों के बीच ही मौजूद है.
ये भी पढ़ें- MP: खाना बनाने में हुई देरी तो शख्स ने पत्नी को पीटा, अधमरी हालत में कुएं में फेंका, मौत
यहां देखें तस्वीर-
चलिए इसे आसान बनाने के लिए हम आपको एक संकेत भी दे देते हैं. बता दें कि समुद्र के किनारे कुछ जानवर घुमते रहते हैं जो पत्थरों के बीच जाकर बैठ जाते हैं. आमतौर पर ये जीव गहरे भूरे रंग के होते हैं जो चट्टानों के बीच आसानी से छिप जाते हैं. वहीं, अगर आपको तस्वीर में जानवर को ढूंढना है तो आप उसे पत्थरों के बीच खोजना शुरू कीजिए.
ये भी पढ़ें- OMG! 23 साल से इस लड़की ने नहीं खाया खाना, केवल चिप्स और सैंडविच खाकर है जिंदा
यहां देखें जवाब-
अगर अब भी आप जानवर को खोज नहीं पाए हैं तो घबराइए नहीं. इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा. नीचे दी गई तस्वीर में जानवर को साफ दिखाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Optical Illuison: पत्थरों के बीच छिपा हुआ है एक जानवर, ढूंढकर तो दिखाइए