Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनाव का माहौल है. केंद्र सरकार सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज रही है. ऐसे में चर्चित पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर (Seema Haider) के ऊपर भी संकट मंडराया हुआ है, जो चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से सीमा पार करके दिल्ली से सटे नोएडा (Noida News) में अपने प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के पास आ गई थीं. सीमा और सचिन का दावा है कि उनकी शादी हो चुकी है. हाल ही में सीमा ने सचिन की बेटी को भी जन्म दिया है. पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने के आदेश के बाद से ही सीमा लगातार खुद को भारतीय बताते हुए सोशल मीडिया पर सरकार से गुहार लगा रही हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सीमा की भारतीय नागरिकता का केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह (AP Singh) भी उनके साथ मौजूद हैं और बेहद गुस्से में मीडिया से भिड़ते हुए दिख रहे हैं.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोई पत्रकार सीमा हैदर का इंटरव्यू ले रही हैं. सीमा के साथ वकील एपी सिंह भी बैठे हुए हैं. पत्रकार किसी मुद्दे पर कह रही हैं कि सीमा हैदर रामजी को सुरक्षा कवच मिल गया है. तभी एपी सिंह उन्हें बीच में रोकते हुए बोले,'सीमा हैदर मत बोलो, सीमा मीणा बोलो.' पत्रकार सफाई देने की कोशिश करती हैं तो एपी सिंह नाराज हो जाते हैं और थोड़ा तेज आवाज में कहते हैं,'दूसरे लोगों को छोड़ो, तुम सामने बैठी हो, और सीमा हैदर नहीं सीमा मीणा बोलोगी.' इस दौरान सीमा हैदर उन दोनों की बहस को देखकर हंसती हुई दिखाई दे रही हैं. 

सीमा को पाकिस्तान भेजने के खिलाफ लड़ रहे हैं वकील एपी सिंह
एपी सिंह कोर्ट में सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने के खिलाफ लड़ रहे हैं. एपी सिंह का कहना है कि सीमा हैदर का नागरिकता से जुड़ा केस अभी कोर्ट में लंबित है. ऐसे में उन्हें वापस नहीं भेजा जा सकता है. एपी सिंह ने सीमा की बेटी को भारतीय नागरिकता मिलने का प्रमाणपत्र भी सभी के साथ साझा किया है. 

निर्भया केस के आरोपियों की तरफ से केस लड़े थे एपी सिंह
बता दें कि एपी सिंह वही वकील हैं, जो साल 2012 के चर्चित निर्भया दरिंदगी केस में हैवानियत दिखाने वाले आरोपियों की तरफ से कोर्ट में उतरे थे. सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एपी सिंह इस केस के बाद ही चर्चा में आए थे. इसके अलावा भी एपी सिंह कई चर्चित केस लड़ चुके हैं. खासतौर पर सीमा हैदर के केस में एपी सिंह लगातार एक्टिव रहे हैं और सीमा व सचिन मीणा का बचाव करते रहते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Noida Viral Video Seema haider lawyer ap singh clash with journalist over her name amid pakistani bhabhi deportation issue after pahalgam terror attack watch viral video
Short Title
'सीमा हैदर नहीं मीणा कहो' किससे भिड़ गए वकील एपी सिंह, देखें Viral Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Seema Haider
Date updated
Date published
Home Title

'सीमा हैदर नहीं मीणा कहो' किससे भिड़ गए वकील एपी सिंह, देखें Viral Video

Word Count
498
Author Type
Author