डीएनए हिंदी: Noida Crime News- नोएडा में रोडरेज की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. रोडरोज की एक घटना बुधवार रात को भी सामने आई है, जिसमें दो कारों के बीच टक्कर होने के बाद मामला रोडरेज में बदल गया. एक कार के ड्राइवर ने दूसरे युवक को टक्कर मारकर अपने बोनट पर गिरा दिया और करीब एक किलोमीटर तक कार को नोएडा की सड़कों पर दौड़ाता रहा. व्यक्ति को बोनट पर गिराकर दौड़ रही कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोग शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि नोएडा पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और कार को भी सीज कर दिया गया है.

गढ़ी चौखंडी के पास की है घटना

दरअसल नोएडा के गढ़ी चौखंडी इलाके में बुधवार रात करीब 9.30 बजे दो कारों में आमने-सामने से हल्की टक्कर हो गई. इस पर दोनों कारों के ड्राइवर युवक आपस में बहस करने लगे. कोतवाली फेस-3 इलाके की इस घटना में एक ड्राइवर अर्जुन यादव ने अपनी ब्रेजा कार को साइड से निकालने की कोशिश की, जिस पर दूसरी कार का ड्राइवर प्रवेश कश्यप सामने खड़ा हो गया. इस पर गुस्से में अर्जुन यादव ने प्रवेश को टक्कर मार दी, जिससे वह कार के बोनट पर गिर गया. अर्जुन ने इसके बाद भी कार नहीं रोकी और प्रवेश को बोनट पर ही टांगे हुए कार को करीब 1 किलोमीटर तक चलाता रहा. राह चलते लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नोएडा पुलिस ने वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया आरोपी

नोएडा पुलिस ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को सीज कर दिया गया है. नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, शहर के सेक्टर-122 पर्थला थाना सेक्टर-113 निवासी अर्जुन यादव पुत्र जगदीश यादव की ब्रेजा कार की टक्कर प्रवेश कश्यप पुत्र राम पाल सिंह निवासी विजयनगर गाजियाबाद की कार से हो गई थी. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद में अर्जुन यादव ने प्रवेश कश्यप के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वह गाड़ी के बोनट पर आ गिरा था. आरोपी अर्जुन यादव को गाड़ी सहित पकड़ लिया गया है. साथ ही उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया है.

आरोपी का डीएल किया जाएगा रद्द

नोएडा पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी अर्जुन यादव का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा रहा है. इसके लिए डीएल निरस्तीकरण की रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को भेजी जा रही है. साथ ही उसकी कार के रजिस्ट्रेशन को भी रद्द करने की रिपोर्ट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को भेजी गई है. इस मामले में प्रवेश से तहरीर ली गई है, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Noida Viral Video noida road rage car driver dragged man on bonnet arrested watch delhi ncr accident video
Short Title
युवक को टक्कर मारकर बोनट पर गिराया, फिर दौड़ाई कार, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida News: नोएडा में युवक को बोनट पर गिराकर कार दौड़ाने वाला गिरफ्तार हो गया है.
Caption

Noida News: नोएडा में युवक को बोनट पर गिराकर कार दौड़ाने वाला गिरफ्तार हो गया है.

Date updated
Date published
Home Title

युवक को टक्कर मारकर बोनट पर गिराया, फिर दौड़ाई कार, देखें Video