Noida News: दिल्ली में 'एक बोतल शराब पर एक बोतल फ्री' के ऑफर के कारण Arvind Kejriwal की सरकार को जांच का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी यह ऑफर आ गया है. बस आपको इसके लिए दिल्ली से सटे Noida का निवासी होना चाहिए. नोएडा में शराब की कई दुकानों पर 'एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री' का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके चलते उन दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं और लोग जमकर शराब की शॉपिंग ऐसे कर रहे हैं मानो आलू-प्याज खरीद रहे हों. यह ऑफर क्यों दिया गया है? चलिए हम आपको बताते हैं.

फाइनेंशियल ईयर स्टॉक क्लियरेंस करने की है मजबूरी
दरअसल 31 मार्च नजदीक आ रही है, जिस दिन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर खत्म हो जाएगा. एक्साइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक, हर शराब विक्रेता को अपना पूरा स्टॉक 31 मार्च की तारीख तक सेल करना होता है. यदि कोई शराब दुकानदार अपना पुराना स्टॉक नहीं बेच पाता है तो 31 मार्च के बाद उसे यह शराब वापस लौटानी पड़ती है, जिसके लिए उस पर पेनाल्टी लगाने का भी प्रावधान है. इसी कारण हर साल जिन दुकानों पर शराब का ज्यादा स्टॉक बच जाता है, वे उसे सस्ते में बेचकर या एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री जैसे ऑफर देकर अपना स्टॉक क्लियर करती हैं. इसी कारण के चलते नोएडा में भी यह ऑफर शराब की दुकानों पर दिया जा रहा है, जो 31 मार्च तक के लिए वैलिड होगा. हालांकि तब तक यह शराब के शौकीनों के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.

सेक्टर-18 समेत कई जगह दिखी लंबी-लंबी लाइनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोतल शराब पर एक बोतल फ्री का ऑफर नोएडा में कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया जा रहा है. इनमें सेक्टर-18 की शराब की दुकानें भी शामिल हैं. इनके अलावा भी कई अन्य जगह यह ऑफर मिलने पर खरीदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. कई कस्टमर एक बोतल के बजाय इस ऑफर में पूरी पेटी शराब खरीदते हुए भी दिख रहे हैं. 

आसपास के जिलों में भी दिखा ऑफर का असर
नोएडा ही नहीं बताया जा रहा है कि उसके आसपास के कई जिलों गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी शराब की स्टॉक क्लियरेंस सेल लगी हुई है. इन शहरों में भी ठेकों पर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इतना ही नहीं लोग अपने ऑफिसों से छुट्टी लेकर भी शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए हैं. 

DISCLAIMER: शराब पीना सेहत के लिए खतरनाक है. DNA HINDI किसी भी तरह से शराब सेवन को प्रमोट नहीं करता है. यह खबर महज जानकारी के लिए है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Noida Liquor Sale buy one get one offer on alcohol bottle in noida liquor Stock clearance sale offer valid till march 31 in uttar pradesh Watch Noida Viral Video
Short Title
Noida में लग गई सेल, जानिए क्यों मिल रहा 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर, Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida में शराब ठेकों पर लगी स्टॉक क्लियरेंस सेल में शराब की पेटियां खरीदते दिखे लोग.
Caption

Noida में शराब ठेकों पर लगी स्टॉक क्लियरेंस सेल में शराब की पेटियां खरीदते दिखे लोग.

Date updated
Date published
Home Title

'दारू की मच गई लूट' Noida में लग गई सेल, जानिए क्यों मिल रहा 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर, Video

Word Count
517
Author Type
Author