Noida News: दिल्ली में 'एक बोतल शराब पर एक बोतल फ्री' के ऑफर के कारण Arvind Kejriwal की सरकार को जांच का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भी यह ऑफर आ गया है. बस आपको इसके लिए दिल्ली से सटे Noida का निवासी होना चाहिए. नोएडा में शराब की कई दुकानों पर 'एक बोतल खरीदने पर एक बोतल फ्री' का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके चलते उन दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं और लोग जमकर शराब की शॉपिंग ऐसे कर रहे हैं मानो आलू-प्याज खरीद रहे हों. यह ऑफर क्यों दिया गया है? चलिए हम आपको बताते हैं.
फाइनेंशियल ईयर स्टॉक क्लियरेंस करने की है मजबूरी
दरअसल 31 मार्च नजदीक आ रही है, जिस दिन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर खत्म हो जाएगा. एक्साइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक, हर शराब विक्रेता को अपना पूरा स्टॉक 31 मार्च की तारीख तक सेल करना होता है. यदि कोई शराब दुकानदार अपना पुराना स्टॉक नहीं बेच पाता है तो 31 मार्च के बाद उसे यह शराब वापस लौटानी पड़ती है, जिसके लिए उस पर पेनाल्टी लगाने का भी प्रावधान है. इसी कारण हर साल जिन दुकानों पर शराब का ज्यादा स्टॉक बच जाता है, वे उसे सस्ते में बेचकर या एक बोतल के साथ एक बोतल फ्री जैसे ऑफर देकर अपना स्टॉक क्लियर करती हैं. इसी कारण के चलते नोएडा में भी यह ऑफर शराब की दुकानों पर दिया जा रहा है, जो 31 मार्च तक के लिए वैलिड होगा. हालांकि तब तक यह शराब के शौकीनों के लिए बेहतरीन मौका हो सकता है.
सेक्टर-18 समेत कई जगह दिखी लंबी-लंबी लाइनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बोतल शराब पर एक बोतल फ्री का ऑफर नोएडा में कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही दिया जा रहा है. इनमें सेक्टर-18 की शराब की दुकानें भी शामिल हैं. इनके अलावा भी कई अन्य जगह यह ऑफर मिलने पर खरीदारों की लंबी लाइन लगी हुई है. कई कस्टमर एक बोतल के बजाय इस ऑफर में पूरी पेटी शराब खरीदते हुए भी दिख रहे हैं.
एक बोतल पर एक बोतल दारू फ्री –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को खूब ऑफर दे रहे हैं। Video नोएडा की है। pic.twitter.com/hCLD9sxleu
आसपास के जिलों में भी दिखा ऑफर का असर
नोएडा ही नहीं बताया जा रहा है कि उसके आसपास के कई जिलों गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर आदि में भी शराब की स्टॉक क्लियरेंस सेल लगी हुई है. इन शहरों में भी ठेकों पर लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. इतना ही नहीं लोग अपने ऑफिसों से छुट्टी लेकर भी शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे हुए दिखाई दिए हैं.
DISCLAIMER: शराब पीना सेहत के लिए खतरनाक है. DNA HINDI किसी भी तरह से शराब सेवन को प्रमोट नहीं करता है. यह खबर महज जानकारी के लिए है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Noida में शराब ठेकों पर लगी स्टॉक क्लियरेंस सेल में शराब की पेटियां खरीदते दिखे लोग.
'दारू की मच गई लूट' Noida में लग गई सेल, जानिए क्यों मिल रहा 'एक बोतल पर एक फ्री' का ऑफर, Video