डीएनए हिंदी: अपने कुत्ते को सैर कराने के लिए पूरा स्टेडियम खाली कराने वाले आईएस अधिकारी की आलोचनाओं के बीच अब एक ऐसी महिला आईएएस अधिकारी की तस्वीरें सामने आई हैं जो बाढ़ (Assam Flood) से प्रभावित लोगों तक पहुंचने के लिए कीचड़ में घुसने से भी पीछे नहीं हटीं. असम के कछार जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद करने पहुंची आईएएस अधिकारी कीर्ति जल्ली (IAS Keerthi Jalli) की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि असम का कछार जिला हाल ही में आई बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है. जिले भर के 259 राहत शिविरों में अब भी 54,000 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं. इस बीच डीसी कीर्ति जल्ली ने बुधवार को बोरखोला विकास खंड और अन्य हिस्सों के तहत विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. इस दौरान उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. फोटो में उन्हें साड़ी पहने कीचड़ भरे इलाकों में घूमते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 'Permanent Smile' के साथ पैदा हुई बच्ची, तस्वीर वायरल, जानें क्या होती है ये बीमारी
इसके अलावा वायरल तस्वीरों में अधिकारी को नाव में बैठे, लोगों से मिलते-जुलते और कीचड़ से भरी गांव की सड़क पर जाते हुए भी देखा गया. अब इन फोटोज पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. यूजर्स का कहना है कि शानदार आफिस में बैठकर मीटिंग करने की बजाए इस तरह खुद की जान को जोखिम में डालकर लोगों की सेवा करने वाली महिला अफसर अन्य लोगों और अधिकारियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें- 'Nude Photo भेजो वर्ना...', महिला को मिल रहे थे धमकी भरे खत, आरोपी का चेहरा देख रह गई दंग!
जानकारी के अनुसार, वायरल तस्वीरें और वीडियो शुरू में जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर साझा किए गए थे जिसमें IAS अधिकारी कीर्ति जल्ली को लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते हुए देखा गया. इन तस्वीरों को देखकर लोग इतने प्रभावित हुए कि देखते ही देखते इंटरनेट पर आईएएस की तारीफों का सैलाब आ गया. लोग कीर्ति जल्ली की तस्वीरें शेयर कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि 'IAS अधिकारी हों तो ऐसे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'IAS हों तो ऐसे' कीचड़ में घुसकर पहुंचा रही मदद, Assam Flood के बीच महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल