डीएनए हिंदी: Ajab Gajab Video- उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल गर्मी के सीजन पर्यटकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ है, लेकिन इस पहाड़ी राज्य की लाइफलाइन कहलाने वाले पर्यटक ही परेशानी भी बन गए हैं. कम से कम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से तो यही अहसास हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नैनीताल के छोटे-छोटे नालों और स्रोतों की सफाई के दौरान बीयर और शराब की लाखों बोतल मिलने का दावा किया जा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने उत्तराखंड सरकार पर तंज भी कसा है कि उसके लिए अच्छा मौका है, इन बोतलों को बेचकर अपनी इकोनॉमी सुधार लो.

क्या दिख रहा है वीडियो में

सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ शेयर हो रहा वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का ही है, जिसमें सड़क किनारे लाइन से बेहद दूर तक बीयर और शराब की बोतलों का ढेर दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये बोतलें नैनीताल के विभिन्न इलाकों में खाइयों और छोटे नालों व स्रोतों की सफाई में मिली हैं. हालांकि DNA इस वीडियो के नैनीताल का होने की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसे नैनीताल के कई स्थानीय मीडिया कर्मियों ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. 

लोग दे रहे हैं तरह-तरह के रिएक्शन

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, यह उत्तराखंड सरकार के लिए बोतलें बेचकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का बढ़िया मौका है. साथ ही यूजर ने मसूरी में भी ऐसा अभियान चलाकर वहां की बोतलों से भी राजस्व कमाने की सलाह का तंज कसा है. एक अन्य यूजर ने ऐसी बोतलों की खोज ऋषिकेश में भी कराने की सलाह सरकार को दी है. एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए याद दिलाया है कि कभी नशे में डूबे उत्तराखंड को बचाने के लिए ही स्थानीय महिलाओं ने आंदोलन किया था. ऐसी है अन्य भी बहुत सारे कमेंट किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Nainital viral video of naini lake cleaning found beer bottles in Uttarakhand
Short Title
Ajab Gajab Video: नैनीताल की सफाई में मिली बीयर की इतनी बोतलें, लोग बोले 'बेचकर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nainital में सफाई के दौरान बीयर और शराब की लाखों बोतल मिलने का दावा किया जा रहा है.
Caption

Nainital में सफाई के दौरान बीयर और शराब की लाखों बोतल मिलने का दावा किया जा रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

Nainital viral video: नैनीताल की सफाई में मिली बीयर की इतनी बोतलें, लोग बोले 'बेचकर इकोनॉमी सुधार लो'