डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh News- चुनावों में आरक्षण के चलते कहीं बेटे के लिए बहू लाकर उम्मीदवार बनाने तो कहीं बेटी को ससुराल से बुलाकर चुनावी समर में उतारने के किस्से आम बात है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश में तो चुनाव किसी भी स्तर का हो, आपको 10-12 अजब-गजब किस्से देखने को मिल ही जाएंगे. अब उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 (UP Nagar Nikay Chunav 2023) की घोषणा के बाद भी ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक अजब कारनामा रामपुर नगर पालिका परिषद के मौजूदा चेयरमैन मौमुन शाह खान (Rampur Municipal Council President Mamun Shah Khan) ने भी कर दिखाया है.
गुरुवार को दुल्हन तलाशी, शनिवार को कर लेंगे निकाह
मौमुन ने अपनी सीट पर महिला आरक्षण लागू होने की घोषणा की जानकारी मिलते ही अपने लिए दुल्हन तलाशी. गुरुवार को दुल्हन पक्की करने के 45 घंटे के अंदर ही वे निकाह भी करने जा रहे हैं. मौमुन का निकाह शनिवार यानी 15 अप्रैल को नगर निकाय चुनाव नामांकन की आखिरी तारीख से दो दिन पहले होगा.
आरक्षण घोषित करते ही किया था निकाह का ऐलान
India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल के कांग्रेस नेता मौमुन ने रामपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद का आरक्षण घोषित होते ही निकाह का ऐलान किया था. यह ऐलान उन्होंने इस सीट को महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित किए जाने के बाद लिया था.
शादी नहीं करने की कह रखी थी बात
मौमुन खान रामपुर शहर में पिछले 3 दशक से कांग्रेस की राजनीति का चेहरा रहे हैं. उन्होंने अब तक हमेशा यही कहा था कि वे निकाह नहीं करेंगे और खुद ही चुनाव में उतरेंगे. हालांकि वे साथ ही ये भी कहते रहे थे कि निकाह से वे तब तक दूर रहेंगे, जब तक उनकी सीट महिला के लिए आरक्षित नहीं कर दी जाएगी. अब महिला आरक्षण लागू होने पर उन्होंने निकाह का फैसला राजनीतिक करियर को जारी रखने के लिए किया है.
मौमुन अब अपनी बेगम को चुनाव में उतारेंगे और उन्हें चुनाव जिताकर नगर पालिका परिषद में 'चेयरमैन पति' के तौर पर दबदबा कायम रखेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, लोग चाहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूं, इसलिए मुझे शादी के लिए मजबूर होना पड़ा है. मेरी शादी 15 अप्रैल को है और इंशाल्लाह मेरी बेगम चुनाव लड़ेंगी. जब उनसे पूछा गया कि वे बेगम के किस पार्टी के टिकट पर उतारेंगे तो उन्होंने कहा कि अब तक यह तय नहीं हुआ है, लेकिन यह निश्चित है कि मैं चुनाव लड़ूंगा. निकाह की सजावट देखिए, माहौल बन चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी में नेता जी करेंगे 45 घंटे में 'चट मंगनी, पट ब्याह', कारण जानकर दंग रह जाएंगे