डीएनए हिंदी: Mumbai Viral Video- मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन फटने से पानी ने तबाही मचा दी है. बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) की 1,200 mm मोटी पाइपलाइन के फटते समय पानी का प्रेशर इतना तेज था कि वह बहुत विशाल फव्वारे की शक्ल में करीब 700 फुट ऊंचाई से भी ऊपर तक चला गया. इससे आसपास की मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग के 8वें-9वें फ्लोर तक पर बाढ़ जैसे हालात बन गए. पानी के इस भयानक फव्वारे का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बेहद खौफजदा हो रहे हैं. कई घरों में पानी की तेज बौछार के कारण नुकसान होने की भी खबर है. पूरे इलाके में बाढ़ जैसा जलभराव हो गया है. BMC कर्मचारियों ने पाइपलाइन को ठीक करने के बाद दोबारा शुरू कर दिया है.
बुधवार दोपहर फटी पाइपलाइन
BMC अधिकारियों के मुताबिक, पानी की पाइपलाइन फटने की घटना बुधवार (23 अगस्त) की दोपहर करीब 3 बजे हुई है. अंधेरी वेस्ट की आदर्श नगर रोड पर ट्विंकल अपार्टमेंट के पास से गुजर रही 1,200 mm व्यास की पानी की मेन सप्लाई वाली पाइपलाइन अचानक फट गई. इसकी सूचना BMC को दी गई, जिसके बाद तत्काल पाइपलाइन में सप्लाई बंद कर दी गई. कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने पाइपलाइन की मरम्मत करने के बाद पानी की सप्लाई दोबारा शुरू कर दी है. पाइपलाइन फटने के कारण हजारों लीटर साफ पानी बरबाद हो गया है.
Water pipe burst in Mumbai: It is 1500 mm dia w.main feeding to lokhandwala and millat nagar zone. valve from city mall tunnel shaft has been closed. Water fountain has subdued. Maintenance team has reached site. Repair work will be taken up immediately. pic.twitter.com/z5GRVe99G1
— Bharatheeyam (@Bharatheeyam9) August 23, 2023
यह भी दिख रहा है वायरल वीडियो में
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोगों ने शेयर किया है. इन वीडियो में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद आसमान को छूता बेहद विशाल फव्वारा दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि मानो इलाके में बादल फट गया हो. आसपास मौजूद ऊंची इमारतों की 8वीं-9वीं मंजिल तक पहुंचता पानी बेहद भयावह लग रहा है. इसके चलते पूरे इलाके में बाढ़ की तरफ पानी भरा दिख रहा है, जिसमें से गुजर रहे वाहनों के पहिए आधे से ज्यादा डूबे हुए दिख रहे हैं.
अंधेरी वेस्ट की एक बिल्डिंग में पानी की पाइपलाइन फटने से पानी का तेज उछाल आगया, जो बिल्डिंग की ऊंचाई तक पहुंच गया pic.twitter.com/VDW6PB549H
— Nasim Anzar (@Nasim1403) August 24, 2023
यूजर्स ने कसे हैं BMC पर तीखे तंज
पाइपलाइन फटने के वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग तीखे तंज कस रहे हैं. अधिकतर तंज BMC पर कसे जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, अब हमें झरना देखने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि BMC ने इसकी व्यवस्था यहीं करा दी है. दूसरे यूजर ने लिखा, बेहद सुंदर लेकिन भयावह घटना. सोचिए यदि कोई इस पानी की चपेट में आ जाता तो? इसी तरह बहुत सारे यूजर ने तीखे व्यंग्य वाले अंदाज में BMC का मजाक उड़ाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: मुंबई में पाइपलाइन फटने पर 700 फुट उछला पानी, 8वीं मंजिल पर भी आ गई बाढ़