डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे अत्याधुनिक होने का दावा करती रही है लेकिन समय-समय पर रेलवे के दावों की पोल खुलती रही है. कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में देश की सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की छत से पानी लीक होता दिख रहा था. वहीं अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ. मुंबई की पहली बारिश में जहां यातायात की पोल तो खुली ही साथ ही रेलवे की भी किरकिरी हो गई. इस बारिश के दौरान एक ट्रेन के एसी कोच के अंदर पानी गिरने लगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल, यह वीडियो भारतीय रेलवे की ट्रेन मुंबई इंदौर- अवंतिका एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. ट्रेन के सेकेंड एसी कोच के अंदर अचानक बारिश का पानी जोरदार तरीके से गिरने लगा. ट्रेन की छत से इतना ज्यादा बारिश हो रही थी कि ट्रेन में सवार यात्री भीगने लगे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: शादी में मारपीट के बाद पंडित समेत भागे बाराती, पुलिस ने मंत्र पढ़कर कराई शादी
मॉनसून की पहली बारिश में भारतीय रेल का ये हाल है?
— Raja Pal (@Rraja_pal) June 25, 2023
सेकंड एसी में ऐसा है तो फिर जानवरों (जनरल) वाली बोगी में क्या हाल होगा?
MUMBAI -INDORE AWANTIKA EXPRESS 2ND AC #Rain #Monsoon2023 #IndianRailway pic.twitter.com/H97ECfNHx7
यह भी पढ़ें- कौन हैं जै़न सैफी? Round2hell पर ऐक्टिंग से लूटी महफिल, अब 10 घंटे में जुटाए लाखों सब्सक्राइबर
बता दें कि यह वीडियो ट्विटर पर राज पाल नाम के एक यूजर ने शेयर किया था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन के एसी वेंड से पानी लीक होता हुआ गिर रहा है और इस बारिश का पानी अंदर आने से यात्रियों के बीच खलबली मच गई. इस दौरान रेलवे का कर्मचारी इस पानी को वाइपर से निकलता दिख रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ट्रेन के AC कोच में बरसने लगा पानी तो भीग गए पैसेंजर, वायरल वीडियो ने करा दी रेलवे की किरकिरी