डीएनए हिंदी: ऑटो ड्राइवर्स की दुनिया काफी अलग होती है. उन्हें लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ता है तो कभी किसी की बातें सुननी पड़ती हैं लेकिन फिर भी ऑटो ड्राइवर्स अपने यात्रियों को सर्विसेज देने की प्रयास करते हैं. मुंबई के एक ऑटोवाले की चर्चा इस समय काफी तेजी से हो रही है जो कि अपने पैसेंजर्स को सफर के दौरान काफी सर्विसेज ऑफर करते हैं. वह अपने ऑटो में सफर करने वालों को मुफ्त बिस्किट, पानी और न्यूजपेपर्स तक ऑफर कर रहे हैं.
दरअसल ट्विटर यूजर नंदिनी अय्यर ने एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "जेस्चर मैटर्स. मुंबई का ऑटोवाला फ्री पानी दे रहा है. यह देखना बेहद संतोषजनक है. #SpreadKindness.” इसके साथ ही उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें चालक की सीट के पीछे दो छोटे रैक दिख रहे हैं. उनमें पानी की बोतल और बिस्किट के पैकेट रखे हुए हैं.
Gesture Matters ☺️
— NANDINI IYER (@123_nandini) April 3, 2023
Mumbai autowala giving free water . It’s immensely satisfying to see. #SpreadKindness ✌🏼 pic.twitter.com/M2nVrLPJQg
Delhi Metro में महिला के कपड़े देख सोशल मीडिया हैरान, फोटो देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद
ऑटो में रैक के पास रखा एक नोट बताता है कि आइटम मुफ्त हैं और यात्रियों के लिए हैं. इसके साथ ही उसमें अखबार भी रखे हुए है. गौरतलब है कि ट्वीट को 90,000 के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसके आलावा इसे 1800 से अधिक लाइक्स मिले हैं. लोग कमेंट के जरिए इस पर अपनी रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह ऑटो ड्राइवर का यह जेस्चर काफी बेहतरीन है. वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने कहा कि ड्राइवर का दिल काफी बड़ा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Auto Driver का अनूठा इंतजाम, पैसेंजर्स को खिलाता है बिस्किट, देता है मिनरल वाटर के साथ अखबार