डीएनए हिंदी: किसी भी मां के लिए अपने बच्चे की मौत से बड़ा दर्द और कुछ भी नहीं हो सकता है फिर भले ही वो मां इंसान हो या जानवर. इसका जीता जागता उदाहरण पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में देखने को मिला. यहां एक मादा हाथी कई घंटों तक अपने मरे हुए बच्चे को लेकर इधर से उधर घूमती रही. शायद मन में आस रही हो कि कहीं से कोई करिश्मा हो जाए और मेरा बच्चा फिर से उठ खड़ा हो. अब इस दर्द भरे पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

7 किलोमीटर तक भागती रही मां!
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीते शुक्रवार को जलपाईगुड़ी के चाय बागान में हाथी के एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मादा हाथी अपने मृत बच्चे के शव को लेकर कई बगीचों में घूमती रही. इस दौरान वह लगभग 7 किलोमीटर तक अपनी सूंड से मृत बच्चे को ढोती रही.

ये भी पढ़ें- 'IAS हों तो ऐसे' कीचड़ में घुसकर पहुंचा रही मदद, Assam Flood के बीच महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल

भावुक कर देगा वीडियो
वहीं, चामूर्ची ग्राम पंचायत क्षेत्र के आमबाड़ी चाय बागान में ये दृश्य जिसने भी देखा, अपने आंसू नहीं रोक पाया. शुक्रवार की सुबह इस इलाके में चाय बागान के श्रमिकों ने मृत हाथी के शावक को मां हथनी द्वारा उठाकर ले जाते हुए देखा. इसके बाद बिनागुड़ी वाइल्डलाइफ स्क्वाड के वन कर्मी मौके पर पहुंचे. हालांकि लाख कोशिश करने के बाद भी वन्यकर्मी मृत हाथी के बच्चे को उसकी मां से अलग नहीं कर सके. 

यहां देखें भावुक कर देने वाला वीडियो

ये भी पढ़ें- 'Permanent Smile' के साथ पैदा हुई बच्ची, तस्वीर वायरल, जानें क्या होती है ये बीमारी

मां हाथी अपने शावक को सूंड में उठाकर चुनाभट्टी चाय बागान से करीब 6 किलोमीटर दूर रेडबैंक चाय बागान इलाके में चली गई. वह अपने शावक को किसी भी हाल में छोड़ने को राजी नहीं थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Mother elephant seen carrying carcass of her dead calf in Ambari Tea Estate Jalpaiguri
Short Title
मरे हुए बच्चे को लेकर 7KM तक भागती रही 'मां' हाथी, हालत देख छलक जाएंगे आंसू
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मरे बच्चे को लेकर घूमती रही 'मां' हाथी
Date updated
Date published
Home Title

मरे हुए बच्चे को लेकर 7KM तक भागती रही 'मां' हाथी, हालत देख छलक जाएंगे आंसू