डीएनए हिंदी: ब्रिटेन में एक 10 महीने के बच्चे के साथ उसके मां-बाप ने ऐसी क्रूरता की है, जिसे सुनकर आप कांप जाएंगे. फिनले बोडेन नाम एक बच्चे के साथ उसके मां-बाप ने 39 दिनों तक ऐसी हैवानियत की जिसके बाद मासूम ने दम तोड़ दिया.
जब कोर्ट में केस की सुनवाई चल रही थी थो जज भी दलीलें सुनकर रो पड़े. शैनन मार्सडेन और स्टिफेन बोडेन ने अपने 10 साल के बच्चे को 39 दिनों तक तड़पा-तड़पाकर मार डाला. कोर्ट ने दोनों को दोषी पाया है. दोनों को अब सजा सुनाई जाएगी.
फिनले के दोनों पेरेंट्स नशेड़ी थे. दोनों शराब में डूबे रहते थे. एक समाजिक संस्था ने चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑर्डर के तहत दोनों से बच्चे छीन ले गए थे. फिनले 15 फरवरी 2020 को पैदा हुआ था. बच्चे की मौत से ठीक 39 दिन पहले नवंबर 2020 को संस्था ने दंपति को उनका बच्चा सौंप दिया था.
इसे भी पढ़ें- 'मोदी जी, आप सबकी सुनते हैं मेरी भी सुनो', जम्मू की बच्ची ने की गंदे फर्श की शिकायत और मांगा सुंदर स्कूल, देखें Video
इतना किया टॉर्चर कि बच्चे ने तोड़ दिया दम
मां-बाप को जब बच्चा मिला तो दूसरे दिन ही एक सामाजिक वर्कर ने देखा कि बच्चे के सिर में चोट है. स्टीफन और शैनन ने कहा कि उसने खुदको खिलौने से चोटिल कर लिया है. शैनन और स्टीफन ने 25 दिसंबर 2020 तक ऐसा टॉर्चर किया कि बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
बच्चे के शरीर पर हर तरफ घाव
बच्चे के शरीर पर करीब 71 चोटें थीं, वहीं 57 फ्रैक्चर थे. नशे में यह कपल अपने बच्चे के लिए काल बन जाता था. बच्चे की मौत के बाद भी यह कपल हंस रहा था. क्रिसमस डिनर की प्लानिंग कर रहा था.
कोर्ट में सुनवाई के दौरान रो पड़े जज
सुनवाई के दौरान जज को उसके घर की तस्वीरें दिखाई गई थीं. सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे. यह कपल सुधरा नहीं था. बच्चे का बाप लोगों से बोलता था कि उसका सिर दीवार से पटक देने का मन करता है. बाथरूम में बच्चे के खून से सने कपड़े भी मिले हैं. बच्चे को दवा देकर यह कपल सुला देता था. केस की सुनवाई के दौरान जज भी रो पड़े.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ब्रिटेन में इस कपल ने अपने बच्चे के साथ क्रूरता की हद पार कर दी.
मां-बाप बने हैवान, हफ्तों तक 10 महीने के बच्चे को तड़पाया, ऐसे ले ली जान, सजा देकर रो पड़े जज