Viral Monkey Video: मथुरा और वृंदावन में रोजाना लाखों लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ये श्रद्धालु बंदरों को खाना खिलाते हैं. इसके चलते इन शहरों में बंदरों की अच्छी-खासी जनसंख्या देखने को मिलती है. ये बंदर अब तेजतर्रार भी हो गए हैं, जो महज श्रद्धालुओं की दया पर निर्भर नहीं रहते हैं बल्कि मौका मिलते ही उनका सामान उड़ाकर बदले में खाने-पीने के सामान के लिए जमकर 'बारगेनिंग' भी करते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो आया है, जिसमें बंदर 100-200 रुपये का सामान नहीं बल्कि 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत वाला सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobile) लेकर फरार हो गया. वृंदावन में हुई इस घटना में बंदर ने सैमसंग एस25 अल्ट्रा (Samsung S25 Ultra Mobile) को कब्जाने के बाद जो काम किया, वो न केवल पूरे शहर में चर्चा का सबब बन गया बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर कार्तिक राठौड़ (Karthik Rathoud) नाम के एक यूजर ने यह वीडियो अपलोड किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,'Samsung S25 Ultra ले गया वृंदावन का बंदर.' वीडियो में दिख रहा है कि बंदर कीमती सैमसंग मोबाइल लेने के बाद एक बॉलकोनी में चढ़कर बैठ गया. तीन आदमी नीचे खड़े होकर उससे लगातार फोन वापस लौटाने की गुहार लगा रहे हैं. बंदर फोन लौटाने का नाम नहीं ले रहा है. वे आदमी बंदर को मैंगो ड्रिंक के कई पाउच फेंकते हैं, लेकिन बंदर को भी शायद फोन के महंगा होने का पता था और वो इस 'रिश्वत' से पिघलता दिखाई नहीं दिया. आखिरकार एक पाउच सीधे बंदर के ऊपर गिरा, जिसे बंदर ने पकड़ लिया. शायद बजरंग बली के सैनिक तब तक पिघल चुके थे और आखिरकार उसने फोन नीचे फेंक दिया, जिसे नीचे खड़े हुए व्यक्ति ने कैच कर लिया.
इंटरनेट हो गया है वायरल वीडियो देखकर क्रेजी
बंदर के साथ 'बारगेनिंग' का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल (Instagram Viral Video) हो गया है. इस वीडियो को 5 दिन पहले अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 86 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर सैकड़ों कमेंट भी आए हैं. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की बात लिख रहे हैं. खासतौर पर सभी यूजर्स बंदर की चतुराई से प्रभावित नजर आ रहे हैं.
'इसके पास कोई ऑप्शन नहीं है अर्निंग का'
एक यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा,'इसके पास कोई ऑप्शन नहीं है अर्निंग का, इसलिए वो ऐसा करता है.' दूसरे यूजर ने लिखा,'यह बार्टर सिस्टम जानता है.' तीसरे यूजर ने लिखा,'इस पॉइंट पर मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि वे (बंदर) जानबूझकर ही जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं.' चौथे यूजर ने लिखा,'मंकी अपनी बेस्ट लाइफ जी रहा है- हाई वेल्यू व्यापार करता है और फ्री ड्रिंक पीता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा,'कल्पना कीजिए आपकी इंश्योरेंस कंपनी को कैसे बताएंगे कि एक बंदर आपका फोन चोरी कर ले गया और उसके बदले एक जूस बॉक्स के लिए ट्रेडिंग की.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

1 लाख का मोबाइल लेकर फुर्र हुआ बंदर, पार्टी का दिया लालच तो फिर देखें क्या हुआ