Viral News in Hindi: यदि आप महिलाओं को कमजोर समझते हैं तो जान लीजिए वक्त बदल रहा है. अब महिलाएं ऐसा कमाल कर रही हैं, जिनके बारे में सोचकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसा ही कमाल नाजी नौशी (Naaji Noushi) ने किया है, जो आपको चौंकाने के साथ ही प्रेरित भी कर सकता है. आप हो सकता है अपने देश में भी एक कोने से दूसरे कोने तक कार में सफर करने को सुरक्षित नहीं मानते होंगे, लेकिन नाजी देश की सरहदों के भी पार दुनिया का सफर अकेले करने निकली हैं. वह भी एक चार पहिया गाड़ी में सवार होकर, जिसे वे खुद ही अकेले ड्राइव कर रही हैं और अब तक अपनी महिंद्रा थार गाड़ी में कई देशों को पार करते हुए छह महीने में खाड़ी देशों के बीचोंबीच कुवैत तक पहुंच चुकी हैं. आप यदि यह जानकर हैरान हो रहे हैं तो ठहरिए, नाजी नौशी कोई आम महिला नहीं हैं बल्कि वे 5 बच्चों की मां हैं. 

छह महीने में कर चुकीं छह देशों का सफर
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाजी नौशी का टारगेट अपनी इस Solo Journey में छह महीने के दौरान छह देशों में अपनी गाड़ी से पहुंच चुकी हैं. कुवैत पहुंच चुकीं नौशी बहरीन, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का सफर अपनी महिंद्रा थार से कर चुकी हैं. उन्होंने कुवैत टाइम्स से बातचीत में कहा,'मैं लोगों से मिलना चाहती हूं ताकि अलग संस्कृति और परंपराओं के बारे में जान सकूं.'

गाड़ी को ही बना रखा है घर
केरल के थालासरी की रहने वाली नौशी की महिंद्रा थार महज गाड़ी नहीं बल्कि पूरा घर है, जिसमें उन्होंने स्टोव और गैस सिलेंडर की सुविधा वाला मेकशिफ्ट किचन भी बना रखा है. साथ ही वे अपने साथ खाना बनाने के लिए चावल, पानी और आटा भी रखती हैं. उन्होंने कहा,'आमतौर पर मैं जहां भी जा रही हूं, वहां मेरे दोस्त खाने का इंतजाम कर रहे हैं. लेकिन यदि मैं चाहूं तो मुझसे मिलने आने वालों के लिए चाय से लेकर खाने तक का इंतजाम कर सकती हूं.' साथ ही नौशी ने बताया कि उन्होंने भी एक बार मुंबई में टूरिस्ट्स के लिए बिरयानी पकाकर उन्हें खिलाया था.

5 बच्चों की मां कैसे बन गई Travel Enthusiast?
नौशी से जब यह पूछा गया कि वे एक घरेलू महिला से सफर करने की शौकीन कैसे बन गई तो उन्होंने पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा,'साल 2020 में मैंने केरल में एक किनारे से दूसरे हिस्से तक सफर करने का निर्णय लिया. तब मुझे अहसास हुआ कि मुझे ट्रैवल करने और ड्राइविंग करने में कितना मजा आता है. इसके बाद मैंने पूरे देश का सफर करने का निर्णय लिया. मैं भारत-पाकिस्तान सीमा, भारत-चीन सीमा से लेकर भारत-म्यांमार सीमा तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में खुद गाड़ी ड्राइव करके गई. इस दौरान मैंने 30 दिन में लक्षद्वीप के 10 द्वीपों का भी सफर किया.'

कब शुरू हुआ अकेले वर्ल्ड टूर?
नौशी ने बताया कि मैं अकेले 6 महीने में 6 देशों का सफर करने के लिए पहले UAE पहुंची और वहां अबु धाबी से 10 सितंबर, 2024 को सफर की शुरुआत की. UAE से मैं गाड़ी चलाते हुए ओमान पहुंची, फिर वहां से सऊदी अरब पार किया. ये सफर अब तक 3 महीने में पूरा हो चुका है और अब मैं कुवैत पहुंच चुकी हूं. यह छठा महीना है और अब मैं कुवैत के बाद इराक जाऊंगी. इसके बाद मैं अफगानिस्तान  और चीन भी जाऊंगी. भारत लौटने से पहले मैं 15 देशों को कवर करूंगी.' नाजी के इस सफर की बदौलत पहले से ही सुपरहिट उनका यूट्यूब चैनल और ज्यादा पॉपुलर हो गया है. लोग अकेले सफर करने वाली महिला के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं जिसके चलते उनके यूट्यूब चैनल को जमकर लाइक्स और शेयर मिल रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Naaji Noushi Indian mom of five childerns goes on solo adventure world tour in her mahindra Thar cross six countries in six months read viral news in Hindi
Short Title
मिलिए नाजी नौशी से, 5 बच्चों की भारतीय मां Mahindra Thar में अकेले निकली वर्ल्ड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naaji Noushi अपनी महिंद्रा थार के साथ, जिसमें वे वर्ल्ड टूर कर रही हैं. (फोटो-Instagram)
Caption

Naaji Noushi अपनी महिंद्रा थार के साथ, जिसमें वे वर्ल्ड टूर कर रही हैं. (फोटो-Instagram)

Date updated
Date published
Home Title

मिलिए नाजी नौशी से, 5 बच्चों की भारतीय मां महिंद्रा थार में अकेले निकली वर्ल्ड टूर पर

Word Count
662
Author Type
Author