Inspiring Story: अगर आपने 3 इडियट्स मूवी देखी है, तो आपको याद होगा कि कैसे फिल्म का एक हीरो फरहान कुरैशी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनना चाहता था, लेकिन उसके घरवाले उसे इंजीनियर बनाना चाहते थे. आज हम आपको एक ऐसे ही युवा की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने बेहतरीन अंकों के साथ देश के मशहूर B-स्कूल में एडमिशन लिया. लेकिन आखिर में अपने पैशन को अपनाने का फैसला लिया.  यह युवा है लक्ष्य चावला, जो हाल ही में जयपुर के शाही महल में पूर्व मिस इंडिया वर्ल्डवाइड रनर-अप सुरभि और अनमोल की रॉयल वेडिंग की फोटोग्राफी के लिए सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में है. 

कॉरपोरेट करियर की चमक छोड़कर अपनाई संघर्ष की राह
लक्ष्य चावला का जन्म 28 मार्च 1990 को जालंधर में हुआ था. लक्ष्य बचपन से ही पढ़ाई में शानदार थे. मां-बाप कॉरपोरेट फील्ड में उन्हें ऊंचे पद पर देखना चाहते थे. इसके लिए लक्ष्य ने CAT में 95 परसेंटाइल जैसा शानदार स्कोर हासिल किया. इसके बाद उन्हें चेन्नई के ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जैसे प्रतिष्ठित B-स्कूल में दाखिला भी मिल गया. सामने शानदार कॉरपोरेट करियर की चमक-दमक खड़ी थी, लेकिन लक्ष्य ने उसे छोड़कर संघर्ष की राह चुनी. उन्होंने भी 3 Idiots के फरहान की तरह वही किया, जो उनका दिल चाहता था, भले ही वो 'नॉर्मल' रास्ता न हो और अपने फोटोग्राफी के पैशन को अपना करियर बनाने का निर्णय ले लिया.  

बहन की शादी में शौकिया फोटोग्राफी ने दिखाई राह
लक्ष्य की मां स्मिता चावला कुशल संगीतकार हैं और पिता प्रदीप चावला राजस्थान के भिवाड़ी में बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करते हैं. अपने मां-बाप से उन्होंने संगीत और बिजनेस की बारीकियां सीखी. साथ ही आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा भी ली. लक्ष्य को कॉलेज के दौरान फोटोग्राफी को शौक जगा. फोटोग्राफी वेबसाइट्स पर वे अलग-अलग एंगल के फोटोज देखने लगे. फिर उन्होंने अपने कमाए पैसों से पहला DSLR कैमरा खरीदा और पहली बार अपनी बहन की शादी में शौकिया वेडिंग फोटोग्राफी की. इस शादी के फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले तो दोस्तों और रिश्तेदारों से जबरदस्त सराहना मिली. इससे लक्ष्य को फोटोग्राफी को शौक के बजाय करियर के तौर पर अपनाने का हौसला मिला.

प्रोफेशनल फोटोग्राफी में रखा कदम
लक्ष्य ने अपने दोस्तों के प्री-वेडिंग शूट करने शुरू किए और धीरे-धीरे प्रोफेशनल फोटोग्राफी की दुनिया में कदम रखा. साल 2013 में उन्होंने 'Shutterdown' नाम की अपनी कंपनी शुरू की, जो आज सफल का कारोबार कर रही है. लक्ष्य का क्रिएटिव हुनर और उनकी सोच ने उन्हें इस इंडस्ट्री में ऊंचाइयों तक पहुंचाया. बॉलीवुड स्टार विक्रांत मैसी और कीर्ति सुरेश जैसे सेलेब्रिटीज की शादी को अपने कैमरे में कैद कर चुके हैं. आज की तारीख में उन्हें देश के टॉप सेलीब्रेटी वेडिंग फोटोग्राफर में गिना जाता है. 2018 में लक्ष्य ने Varq Jewels की फाउंडर निहारिका जैन से शादी की. दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सफल हैं और एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं.

करियर चुनने के लिए अंतरात्मा की आवाज सुनो
लक्ष्य का कहना है कि करियर चुनते वक्त सिर्फ तथ्यों के बजाय हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए. इसके लिए '60-40 फॉर्मूला' अपनाना चाहिए, जो कहता है कि 60% फैसले दिल से और 40% तथ्यों के आधार पर लिए जाने चाहिए. वो मानते हैं कि भारत में लोग अच्छी नौकरी को ही सब कुछ मानते हैं, लेकिन इसके पीछे सामाजिक सुरक्षा की कमी एक बड़ी वजह है. अगर युवाओं को *अपने सपनों को आजमाने का मौका मिले, तो देश में उद्यमिता को और बढ़ावा मिल सकता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
meet lakshay Chawla india top celebrity wedding photographer life story resembled 3 idots movie read inspiring story
Short Title
'3 इडियट्स' जैसी है इस युवा की कहानी, 95% CAT स्कोर और टॉप B-स्कूल में एडमिशन, फ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lakshay Chawla
Date updated
Date published
Home Title

'3 इडियट्स' जैसी है इस युवा की कहानी, 95% CAT स्कोर और टॉप B-स्कूल में एडमिशन, फिर भी बन गया फोटोग्राफर

Word Count
586
Author Type
Author