डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh Viral Video- उत्तर प्रदेश में आम जनता के लिए होने वाले विकास कार्यों पर राजनीतिक दलों की तकरार भारी पड़ रही है. दो दिन पहले शामली जिले की नगर पालिका परिषद की बैठक में पार्षदों के बीच मारपीट की चर्चा थमी भी नहीं थी कि मेरठ नगर निगम बोर्ड की बैठक में भी भाजपा, सपा और बसपा के पार्षदों के बीच WWE Fight का नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बोर्ड बैठक में पहले पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. यह मारपीट निगम सभागार तक ही सीमित नहीं रही बल्कि नगर निगम कार्यालय के बार सड़क पर भी आपस में जमकर लात-घूंसे चले. आते-जाते लोग अपने जनप्रतिनिधियों को गली के गुंडों की तरह लड़ते देखकर हैरान होते रहे. यह सारा नजारा प्रदेश की भाजपा सरकार के एक मंत्री की बैठक में मौजूदगी के बावजूद हुआ. पार्षदों की इस मारपीट के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शामली के बाद मेरठ की घटना को लेकर भी फिर से भाजपा पर तीखा हमला बोला है.
MLC के साथ नोकझोंक के बाद शुरू हुई फाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड बैठक में झगड़े की शुरुआत बसपा के एक पार्षद आशीष चौधरी की भाजपा MLC धर्मेंद्र भारद्वाज से नोकझोंक के बाद हुई. बसपा पार्षद के पक्ष में उसकी पार्टी के साथ ही सपा पार्षद भी खड़े हो गए. सपा पार्षद कीर्ति घोपला ने आशीष चौधरी के समर्थन में भाजपा पार्षदों को डांट पिलाई. इसके बाद पहले आपस में बहसबाजी हुई, जो थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई. तीनों पार्टियों के पार्षदों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए, जो कैमरों में रिकॉर्ड हो गए. सभागार के अंदर के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस वालों के रोकने की कोशिश के बावजूद पार्षद एक-दूसरे पर जमकर घूंसे बरसा रहे हैं.
शामली के बाद अब मेरठ में पार्षदों के बीच हुई हाथापाई। pic.twitter.com/OqGiP86jsX
— विनीता जैन (@Vinita_Jain7) December 30, 2023
सभागार के बाद सड़क पर भी हुआ घमासान
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा पार्षद और सपा-बसपा पार्षद नगर निगम के बाहर सड़कर पर भिड़ते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा पार्षदों ने बसपा पार्षद आशीष चौधरी के साथ ही सपा पार्षद कीर्ति घोपला को निगम के बाहर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. किसी तरह देहली गेट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया. बाद में भाजपा पार्षदों ने सपा-बसपा पार्षदों के खिलाफ देहलीगेट थाने में झगड़ा भड़काने की तहरीर दी, जबकि सपा-बसपा पार्षदों ने भाजपा पार्षदों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई
बोर्ड बैठक में मौजूद मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया और राज्य सरकार के मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है. वीडियो फुटेज के आधार पर झगड़े के दोषी तय किए जाएंगे. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. भाजपा एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने बीएसपी पार्षद आशीष चौधरी पर अपने साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
अखिलेश यादव ने कही है ये बात
शामली के बाद मेरठ में भी नगर निगम बैठक में झगड़े को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान उप्र की भाजपा सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पुलिस की मौजूदगी में विपक्ष के दलित पार्षदों पर घातक प्रहार किए. भाजपाई सत्ता के अहंकार में डूबकर दलितों से जो अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं, उसका जवाब उनको आगामी चुनाव में मिलने वाला है. भाजपा आगामी हार की हताशा में हिंसक हो गई है.
मेरठ में नगर निगम बोर्ड की बैठक के दौरान उप्र की भाजपा सरकार के मंत्री और एमएलसी ने पुलिस की मौजूदगी में विपक्ष के दलित पार्षदों पर घातक प्रहार किये। भाजपाई सत्ता के अहंकार में डूबकर दलितों से जो अपमानजनक व्यवहार कर रहे हैं उसका जवाब उनको आगामी चुनाव में मिलनेवाला है। भाजपा आगामी… pic.twitter.com/YLngQiW79I
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 30, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शामली के बाद मेरठ में भी नगर निगम बैठक में WWE Fight, सभागर से सड़क तक लात-घूंसों के वीडियो हुए वायरल