डीएनए हिंदी: शादी हर किसी की लाइफ का सबसे खास पल होता है. अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लोग कई तरह की तैयारियां भी करते हैं. हर एक कपल की कोशिश रहती है कि उनकी शादी में कुछ ऐसा हो जाए कि लोग सालों तक उसे याद रख पाएं. हालांकि, कई बार कुछ हटकर करने के चक्कर में वे ऐसा कुछ प्लान बना लेते हैं कि बाद में उन्हें ही लेने के देने पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो किसी शादी का है जिसमें एक कपल का फैसला उनके मेहमानों को मंहगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि एक कपल ने समुद्र के किनारे सात फेरे लेने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने खूब अच्छे से साज-सजावट भी की. सब कुछ रेड़ी था, मेहमान भी उनकी खुशियों में शामिल होने पहुंच चुके थे. हर कोई खूब तैयार होकर आया था लेकिन तभी समुद्र से आई एक बड़ी सी लहर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
जानकारी के अनुसार, कपल अमेरिका के मेनलैंड का रहने वाला है. दोनों ने हवाई के कैलुए टाउन में शादी करने का प्लान बनाया था. शादी हो भी गई लेकिन इसके बाद जैसे ही मेहमान रिसेप्शन का मजा समुद्र के किनारे पहुंचे, तभी अचानक समुद्र में तेज लहरें उठने लगी.
यह भी पढ़ें- यहां इंसान से ज्यादा सूअर की केयर कर रहे लोग, लगाई जा रही है सनस्क्रीन और...
यहां देखें वीडियो-
If you don’t believe in sea level rise, this happened here in Hawaii yesterday. As pollution worsens, no one will be safe. Your wealth won’t save you. pic.twitter.com/zDrb2pcomy
— Kaniela Ing (@KanielaIng) July 18, 2022
वायरल वीडियो @KanielaIng नाम के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 9.7M बार देखा जा चुका है, साथ ही 213 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो देख कई यूजर्स का कहना है कि कपल की शादी मेहमानों के लिए वाकई यादगार रहेगी.
वीडियो में आप देख ही सकते हैं कि कैसे एक ही पल के अंदर शादी के फंक्शन पर पानी फिर गया. समुद्र से उठी लहर ने पलक झपकते ही सारी साज-सजावट को तहस-नहस कर दिया. इसके बाद लोग वहां से उल्टे पांव दौड़ते नजर आए.
यह भी पढ़ें- लाइव वीडियो में काटा बकरे का गला, म्यूजिक में लगाया भगवान शिव का गाना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Video: समंदर किनारे करने चले थे शादी, हो गया भारी नुकसान