डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिला के पास से तमंचा बरामद किया. इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर है और पुलिस ने अब आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
क्या है मामला?
यह मामला मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के जेल चौराहे का है. यहां किसी ने पुलिस को खबर दी कि एक महिला तमंचा लेकर जा रही है. इसके बाद पुलिस उस महिला के पास पहुंची. महिला कांस्टेबल ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जीन्स से तमंचा बरामद हुआ. यह देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. आसपास के लोगों ने इस घटना की वीडियो बना ली. इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें: Shocking! देर से स्कूल पहुंचीं छात्राएं तो टीचर ने दी कड़ी सजा, अस्पताल पहुंच गईं बच्चियां
इस मामले में कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का नाम करिश्मा पुत्री पूरन सिंह यादव है. वह फिरोजाबाद की रहने वाली है. वह पेशे से टीचर है. रठेरा गांव निवासी उमेश के यहां उसका ननिहाल है. 12 अप्रैल को वह किसी काम से मैनपुरी आई थी. इस दौरान किसी ने उसके पास तमंचा देख लिया था. तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और महिला से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान शिक्षिका पहले तो ना नुकुर करती रही. इसके साथ उसने पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने की कोशिश की. इसके बावजूद महिला कांस्टेबल ने तलाशी शुरू की जिसमें उसकी जीन्स से 315 बोर का तमंचा निकला.
आरोपी महिला को जेल भेजा
एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि जिले में जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उसी में पता चला कि एक महिला के पास तमंचा बरामद किया गया है. मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है. पता लगाया जा रहा है कि वह कहां पर पोस्टेड है.
यह भी पढ़ें: Heat Wave, चिलचिलाती धूप और लू से मिलेगी राहत, इतने डिग्री गिरेगा पारा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
स्कूल टीचर बन रही थी 'रिवॉल्वर रानी', UP Police की पड़ी नजर तो...