डीएनए हिंदी: समुंद्री दुनिया में कई जीव गोते लगाते हैं. छोटी मछली से लेकर विशालकाय शार्क तक समुद्र नजर आते हैं. कोई भी इंसान इन शार्क के नजदीक जाने की सपने में भी नहीं सोच सकता. क्योंकि Shark के दांत इतने नुकीले होतें कि पलभर में ही चीर-फाड़कर इंसान की जिंदगी खत्म कर सकते हैं. लेकिन अगर आपसे कहा जाए की कोई शख्स शार्क की पीटकर पर बैठकर राइड करे, तो शायद आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन हकीत में ऐसा वाक्या हुआ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे. वीडियो में एक शख्स शार्क की पीट पर सवारी करता नजर आ रहा है. लोग इस शख्स को शार्क पर बैठा देख हैरान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला के सिर से 5 इंच पहले थमा चलती बस का अगला पहिया, लोग बोले 'गॉड इज ग्रेट'
शार्क पर बैठकर की राइड
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग नाव में बैठकर समुद्र में जा रहे हैं. उनमें एक शख्स नाव में आगे खड़ा है. तभी पानी में उसे कुछ Whale Shark नजर आती हैं. शार्क को देखकर शख्स के दिमाग में खुराफाती आइडिया आता है. वह उसकी सवारी करना का प्लान बनाता है. एक शार्क जैसे ही नाव के पास आती है तो वह उसकी पीट पर बैठ जाता है.
देखें वीडियो-
इसके बाद Whale Shark ने जो स्पीड पकड़ती है, इसे देखकर शख्क की हालत खराब हो जाती है. शार्क उसे समुद्र के बीच में ले जाती है. जहां से वो शोर मचा रहा होता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस शख्स की बहादुरी देख हैरान हो रहै हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दूल्हे को दुल्हन के आशिक ने दी धमकी, 'बारात लेकर आया तो बना दूंगा श्मशान'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Whale Shark को बाइक समझ राइड करने लगा शख्स, बीच में समंदर में हुई ऐसी हालत, देखें Video