डीएनए हिंदी: बिहार में यूं तो शराब बंद है लेकिन फिर भी गुपचुप तरीके से कुछ तो चल रही रहा है. यही वजह है कि दरभंगा में युवक एक शराब की बोतल लेकर थाने पहुंच गया और दिखाने लगा कि यहां शराबबंदी है लेकिन फिर भी सबकुछ बिक रहा है. इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि उसके गांव मोतीपुर में खुलेआम शराब बिक रही है.

युवक ने कहा, इसकी सूचना बहेरा थाना को कई बार दी लेकिन कोई कारवाई नहीं की जा रही है. वीडियो बहेरा थाना परिसर में बनाया गया है जिसमें वीडियो बनाते समय पुलिसकर्मी कह रहे हैं कि आप वीडियो नहीं बनाएं यह सारा कारतूस वीडियो में दिखा रहा है.

Liqour in bihar

बताया जा रहा है कि युवक बहेरा थाना क्षेत्र के मोतीपुर का रहने वाला है. उसके गांव में धड़ल्ले से शराब बिक रही है. इसे लेकर उसने कई बार बहेरा SHO को शराब बिकने की सूचना दी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उन्होंने आखिर में तंग आकर वह शराब की बोतल लिए थाने पहुंच गया. इसके बाद उसने बहेरा थाना परिसर में पहुंचकर वीडियो बनाया. वीडियो बनाते समय पदस्थापित बहेरा थाना के SHO सुरेश राम ने वीडियो बनाने से मना किया. वीडियो बना रहे युवक पर SHO को इतना गुस्सा आया कि उसने बेरहमी से उसकी पिटाई शुरू कर दी. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: कश्मीर घूमने आई बच्ची के जवाब पर सोशल मीडिया फिदा, देखकर आप भी प्यार लुटाएंगे

युवक ने बताया कि वह लंबे समय से इसे लेकर शिकायत कर रहा है लेकिन कोई उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा था. इस वजह से उसे दिल्ली से वहां जाना पड़ा. उसने बताया कि जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उसने थाने पहुंचकर सबूत दिखाने के बारे में सोचा.

यह भी पढ़ें: Lemon Price: इस शख्स को शादी के गिफ्ट में मिला नींबू का डिब्बा, तस्वीर हो रही है Viral

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
man reaches police station with alcohol SHO beats him
Short Title
Bihar: शराब की बोतल लेकर थाने पहुंचा युवक, कहा-खुलेआम बिक रही है शराब
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
liqour ban man beaten by police
Date updated
Date published
Home Title

Bihar: शराब की बोतल लेकर थाने पहुंचा युवक, कहा-खुलेआम बिक रही है शराब, SHO ने की पिटाई