Maharashtra News: कहते हैं दिल कब किस पर आ जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं है. यह कहावत महाराष्ट्र के नासिक में सच साबित हो गई है, जहां एक शख्स ने अपने बेटे की होने वाली पत्नी के साथ ही शादी कर ली है. बेटा अपनी मंगेतर के साथ रिश्ता तय होने के बाद शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन वही लड़की उसके पिता से शादी करके उसकी 'मम्मी' बनकर घर में आ गई. इस सदमे को बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया है. उसने संन्यास लेकर साधु बनने के ऐलान कर दिया है. यह अजब-गजब शादी पूरे इलाके में चर्चा का सबब बनी हुई है.

दोनों ही परिवार कर रहे थे शादी की तैयारी
नासिक में एक शख्स ने अपने बेट का रिश्ता एक लड़की के साथ पक्का किया था. दोनों की सगाई भी करा दी गई थी. दोनों ही परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं. शादी जल्द ही होने वाली थी, जिसके लिए रस्में भी शुरू हो गई थीं. हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ था. होने वाला दूल्हा भी बड़े जोश के साथ अपनी शादी के लिए शॉपिंग में जुटा हुआ था.

दूल्हे के बाप को हुआ भावी दुल्हन से प्यार, लड़की भी हो गई तैयार
शादी की तैयारियों के बीच जाने क्या हुआ, दूल्हे का पिता और होने वाली दुल्हन ने आपस में शादी कर ली और घर पहुंच गए. दूल्हे के पिता का कहना है कि उसे अपनी होने वाली बहू से प्यार हो गया था. उसने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और वह बिना मुहूर्त के ही सात फेरे लेने के लिए तैयार हो गई. इस घटना को सुनकर हर कोई सन्न रह गया है. हालांकि यह पता नहीं चला है कि दुल्हन को किस बात पर दूल्हे के पिता से प्यार हो गया, जो वह शादी के लिए तैयार हो गई है.

सदमे में आ गया है बेटा, घर छोड़कर रहने लगा है सड़क पर
अपनी होने वाली दुल्हन को अपनी मां के तौर पर घर में देखकर होने वाला दूल्हा गहरे सदमे में आ गया है. उसके पिता ने उसकी शादी दूसरी लड़की से कराने की बात कही और लड़की तलाशनी शुरू कर दी, लेकिन लड़के ने इंकार कर दिया है. रिश्तेदारों ने भी उसे दूसरी लड़की से शादी करके कहीं और रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. उसने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वह घर छोड़कर सड़क पर भी रहने लगा है. इससे भी यह मामला और ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Man prepare for marriage fiance become his mom after marry with his father disturb man become monk in nashik read maharashtra News
Short Title
जिससे होने वाली थी शादी, वही बन गई 'मम्मी', पापा की हरकत पर बेटे ने लिया संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AI Image
Date updated
Date published
Home Title

जिससे होने वाली थी शादी, वही बन गई 'मम्मी', पापा की हरकत पर बेटे ने लिया संन्यास, पढ़ें अजब-गजब कहानी

Word Count
444
Author Type
Author