डीएनए हिंदी: दुनियाभर में चीन (China)  अजीब डिशेज खाने के लिए सबसे ज्यादा बदनाम है. कहा जाता है कि यहां के लोग कुत्ते-बिल्ली से लेकर मगरमच्छ, सांप, बिच्छू को पकड़कर उनका भी मांस खा जाते हैं. चीन में  ऐसे कई बाजार हैं जहां चमगादड़, बंदर जैसे न जाने कितने जानवरों के मांस को बेचा जाता है. हाल ही में यहां एक शख्स को मसालेदार मेंढक चिली खाते देखा गया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने चीन के चेंगडु शहर स्थित एक रेस्टोरेंट से मेंढक चिली ऑर्डर किया था. हालांकि जैसे ही रेस्टोरेंट ने शख्स को मेंढक चिली परोसा, उसमें मौजूद मेंढक प्लेट से निकलकर उछलने लगा. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि शख्स इस रेस्टोरेंट का रेगुलर कस्टमर था.

ये भी पढ़ें- Shocking: खाने में भेड़ का पेनिस, अपने बदले दूसरों को जेल, हैरान कर देंगी चीन की ये अजीबोगरीब बातें

जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट की मशहूर डिश 'बुलडॉग फ्रॉग चिली' को बनाने के लिए सबसे पहले मेंढक का सिर काटा जाता है. इसके बाद उसे लाल मिर्च और कालीमिर्च में मेरिनेट किया जाता है. फिर इसे मसाले के साथ पकाकर परोसा जाता है. वहीं शख्स को बुलडॉग चिली सर्व किया गया और वह चम्मच लेकर इसे खाने ही जा रहा चला तभी अचनाक सिर कटा मेंढक प्लेट से निकलकर टेबल पर कूद गया.

चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना के बाद इसका एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया डोयिन पर शेयर किया गया. वीडियो में मेंढक को पैर-हाथ हिलाते देखा जा रहा है. इधर, इस डिश को देखकर कई लोग हैरान हैं. लोग इसे जोंबी मेढक बता रहे हैं. इसके अलावा कुछ लोग डिश को देखकर इतना चिढ़ गए कि उन्होंने चीन को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलाने के बाद भी चीन मेंढक और कुत्ते-बिल्ली के मांस को खा रहा है, उसे शर्म आनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Adidas ने ब्रा के विज्ञापन में 24 महिलाओं के नंगे स्तन दिखाए, कहा-'ये Nudity नहीं'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
man ordered headless bulldog frog chilli got served with zombie frog
Short Title
China में शख्स ने ऑर्डर किया मेंढक चिली, प्लेट से उछल टेबल पर लगा फुदकने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्लेट से उछलकर टेबल पर फुदकने लगा मेंढक
Date updated
Date published
Home Title

China में शख्स ने ऑर्डर किया 'Bulldog Frog Chili', प्लेट से उछलकर टेबल पर फुदकने लगा मेंढक