डीएनए हिंदी: पंजाब में नशे के खिलाफ सख्ती के बावजूद वहां खुले आम ड्रग्स बिक रही है. यह खबर सामने तब आई जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक रेल लाइन में बैठकर नौजवानों को खुलेआम चिट्टा बेच रहा है. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो किस जगह का है और कब का यह साफ नहीं है. कुछ लोगों का दावा है कि वीडियो बठिंडा की अमरपुरा बस्ती का बताया जा रहा है लेकिन थाना कैनाल कालोनी पुलिस का कहना है कि अभी इस वीडियो की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें: Hanuman Ji की मूर्ति से निकला खून, परेशान लोगों ने शुरू किया पूजा-पाठ
वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ नौजवान पैसे देकर ड्रग्स खरीद रहे हैं. इस दौरान एक युवक कहता है, कोई 400 रुपये देकर एक पुड़िया खरीद रहा है तो कोई 800 रुपये देकर दो पुड़िया खरीद रहा है. नौजवान ऐसे नशा खरीद रहे हैं जैसे किसी दुकानदार से टॉफी या चाकलेट ले रहे हों. वीडियो में नशा बेचने वाले युवक का नाम जग्गी कहा जा रहा है.
This group of people in Punjab is not buying any vegetables or ration but they are purchasing “Chitta” from a drug peddler pic.twitter.com/qVbXWzjN3D
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) May 3, 2022
इंटरनेट पर वायरल होने के चलते यह वीडियो हमारे सामने आया. हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ कि वीडियो कहां का है और किस समय का है. पुलिस टीम ने अमरपुरा बस्ती के आसपास के एरिया में युवक की तलाश की है लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पहचान होने के बाद ही पुलिस इस वीडियो की सच्चाई के बारे में कुछ कह पाएगी.
यह भी पढ़ें: Gajab ! गर्मी से बचने के सिए ऑटो की छत पर उगा दिए पौधे, देखें कूल जुगाड़
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
पंजाब में खुलेआम बिक रही है Drugs, वीडियो वायरल होते ही जांच में जुटी पुलिस