डीएनए हिंदी: हम सभी जानते हैं कि अजगर कितना खतरनाक होता है और भूखा हो तो आदमी निगल जाए लेकिन एक शख्स ऐसे ही एक नहीं बल्कि दो अजगरों को गले में लटकाए नाचता दिखा. इस शख्स की यह खास डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि यह शख्स किस तरह अपने कंधों पर दोनों अजगर लटकाए आराम से नाच रहा है. ये अजगर इस शख्स के साइज से कितने ज्यादा बड़े हैं लेकिन इसके चेहरे पर खौफ की एक भी लकीर नहीं है. आराम से खुद को सेट किए यह ऐसे डांस स्टेप कर रहा है जैसे कि अजगरों के साथ कोई डील साइन कर ली हो कि वो उसे कोई नुकसान पहुंचाएंगे.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया में अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं इसे अपनी जान की चिंता नहीं तो कुछ इसे बहुत ही बहादुर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा अगर अचानक ये अजगर जोश में आकर इसे अपना शिकार बना लें तो क्या सीन होगा.
ये भी पढ़ें:
1- Emotional Video: पार्टनर की मौत पर उदास हो गया दूसरा पक्षी, आवाज दी...गले लगाकर की जगाने की कोशिश
2- Viral कारनामा! खुद पानी में डूबा लेकिन नहीं छलकने दी शराब की एक बूंद
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIDEO: गले में दो अजगर लटकाकर नाच रहा था शख्स, लोग बोले जिंदगी से प्यार नहीं ?