डीएनए हिंदी: पक्षियों को पिंजरे में कैद करने को लेकर एक अरसे से समाज में बहस होती रहती है. कुछ लोग पिंजरे में ऐसे पक्षियों को पालते हैं जो न तो घरेलू होते हैं, न ही वे खुद को ऐसी परिस्थितियों में ढाल देते हैं. कुछ लोग इसे खराब मानते हैं और वे इन्हें आजाद करने के लिए लड़ पड़ते हैं.
ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है. शख्स पक्षियों को आजाद कराने के लिए उन्हें विक्रेता से खरीदता है और धीरे-धीरे उन्हें आसमान में उड़ा देता है.
सोशल मीडिया पर ट्विटर पर B&S नाम पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है. वायरल वीडियो में कार में सवार एक शख्स विक्रेता से अपने हाथ में पक्षी को लेता है और फिर उसे आजाद कर देता है. पक्षी आजाद होकर आसामान में उड़ने लगते हैं.
इसे भी पढ़ें- पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
This man is buying birds just to set them free pic.twitter.com/cuHUyMwyE0
— B&S (@_B___S) April 25, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो?
एक सख्स सड़क किनारे पिंजरे में रखकर पंक्षियों को बेच रहा था. तभी एक शख्स आता है और अपनी कार रोकता है. वह छोटे पक्षियों को खरीद लेता है लेकिन खुद के लिए नहीं बल्कि उन्हें आजाद करने के लिए. उन्हें शख्स अपने हाथ में लेकर आजाद भी करता है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस शख्स को जमकर दुआ दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पिंजरे में कैद पंक्षियों को खरीदकर कराया आजाद, नेकदिली की तारीफ कर रहे लोग, VIDEO वायरल