डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में खराब सड़क निर्माण का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां लोगों ने अपने हाथों से चादर की तरह सड़क उठाकर ठेकेदार के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. यह मामाला महाराष्ट्र के जालना जिले का बताया जा रहा है. लोग इसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा बताकर प्रशासन तक पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण लोग नई बनी सड़क को किसी चादर या चटाई की तरह आसानी से उठाकर पलट देते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो महाराष्ट्र के जालना जिले के अंबाद तालुका का है. सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार राना ठाकुर पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि ठेकेदार ने सड़क बनाने में ख़ूब भ्रष्टाचार किया है. बता दें कि सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया गया था.
महाराष्ट्र के जालना में ठेकेदार ने पोलीथिन बिछाकर सड़क का डांबरीकरण कर के सड़क बना डाला. इसके बाद ठेकेदार के झूठ का ग्रामीणों ने पर्दाफाश कर दिया. pic.twitter.com/UehXIvKrtM
— Satyam Baghel 🇮🇳 (@satyambaghel210) May 30, 2023
यह भी पढ़ें- चलती कार की छत पर लगाए पुशअप, खिड़कियों से निकलकर मौज-मस्ती, पुलिस ने बना दिया बढ़िया 'बिल'
ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने सड़क को हाथ से ही उठा लिया है, मानो कोई कारपेट बिछा हो. ग्रामीण का आरोप लगा रहे हैं कि ठेकेदार राना ठाकुर ने बहुत बेकार काम करते हुए भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी है.
यह भी पढ़ें- मां ने किया इतना मेकअप कि पहचान नहीं पाया बच्चा, रोते हुए बोला 'कहां हैं मेरी मम्मी'
जर्मन तकनीक के इस्तेमाल का दावा
हालांकि कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सड़क सड़क को जर्मन तकनीक से बनाया गया है, लेकिन सड़क को देखने से ऐसा प्रतीत नहीं होता है. सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष है और सोशल मीडिया पर भी लोग इसको को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Maharashtra Jalna Viral Video
पॉलिथीन पर बिछा दी सड़क, गांववालों ने चादर की तरह पलटकर खोल दी पोल