Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) की मतगणना के बीच ही भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के भारीभरकम जीत हासिल करना तय हो गया है. हर तरफ महायुति गठबंधन के रिजल्ट की ही चर्चा चल रही है, लेकिन इसके बीच कुछ सीटों के रिजल्ट अलग से चर्चा का सबब बने हुए हैं. ऐसा ही एक रिजल्ट मुंबई की वर्सोवा सीट पर भी आया है. इस सीट पर कौन जीता और कौन हारा, इससे भी ज्यादा चर्चा बिग बॉस (Bigg Boss) से चर्चा में आए एक एक्टर को मिले वोटर टर्नआउट की है. सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स होने का दंभ भरने वाले इस एक्टर की वोटर्स ने ऐसी दुर्गति बनाई है कि आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस एक्टर को महज 155 वोट मिले हैं. हम बात कर रहे हैं एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) की, जो बिग बॉस के घर में गुंडागर्दी जैसी एक्टिंग से बेहद चर्चा में रहे थे. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि एजाज खान की जमानत ही जब्त नहीं हुई है बल्कि NOTA (कोई उम्मीदवार पसंद नहीं) ने भी उन्हें जमकर 'पीटा' है.
यूपी के चंद्रशेखर की पार्टी ने दिया था टिकट
वर्सोवा सीट पर एजाज खान को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने टिकट दिया था, जिसके मुखिया उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद हैं. वर्सोवा सीट पर दलित और मुस्लिम वोटर्स की संख्या को देखते हुए माना जा रहा था कि एजाज खान तगड़ी टक्कर देने वाले उम्मीदवार साबित होंगे. एजाज खान को सोशल मीडिया पर मिलने वाली पॉपुलैरिटी को चलते भी उनसे यह उम्मीद लगाई जा रही थी. दरअसल एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 56 लाख और फेसबुक पर करीब 41 लाख फॉलोअर हैं. ऐसे में उन्हें एक जाना-पहचाना चेहरा माना जाता है, लेकिन इस विधानसभा चुनाव ने एजाज खान की लोकप्रियता की पोल खोल दी है.
'पैसे देकर खरीदे हैं क्या सोशल मीडिया पर फॉलोअर'
चुनाव प्रचार में रात-दिन एक करने वाले एजाज खान को वर्सोवा सीट का रिजल्ट घोषित होने के बाद महज 155 वोट हासिल हुए हैं. NOTA को भी उनसे कहीं ज्यादा 1298 वोट मिले हैं. हालात ऐसे रहे कि जमानत जब्त कराने वाले 8 अन्य उम्मीदवार भी एजाज खान से ज्यादा वोट पाने में सफल रहे हैं. इनमें सबसे कम वोट पाने वाले कैंडिडेट को भी 250 वोट मिले हैं. इस सीट पर रिजल्ट घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर भी एजाज खान का मजाक उड़ रहा है. कई लोगों ने उन्हें टैग करते हुए पूछा है कि क्या सोशल मीडिया पर फॉलोअर उन्होंने पैसे देकर खरीदे हैं?
वर्सोवा सीट पर शिवसेना (UBT) ने BJP को पीटा
वर्सोवा सीट के रिजल्ट की बात की जाए तो यहां शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने अपनी पुरानी साथी BJP को पटखनी दी है. हालांकि मुकाबला करीबी रहा है. शिवसेना के हारून खान ने 65396 वोट हासिल किए और 63796 वोट पाने वाली BJP की डॉ. भारती लावेकर को महज 1,600 वोट के अंतर से पटखनी दे दी.
खुद को 'मुंबई का भाई' बताने वाले एजाज रहते हैं विवादों में, काट चुके हैं जेल
एजाज खान लगातार विवादों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. बिग बॉस-7 में ऑनस्क्रीन खुद को बार-बार 'मुंबई का भाई' कहकर एजाज खान दूसरे कंटेस्टेंट को डराते थे तो उन्हें साथी एक्टर अली से मारपीट के लिए बिग बॉस के घर से भी निकाला गया था. इसके बाद एजाज खान अपने ऑफिस से ड्रग्स पकड़े जाने पर दो साल जेल में रहे थे. कोरोना महामारी के दौरान भी उन्हें लॉकडाउन के नियम तोड़ने और धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा भी एजाज खान बहुत सारे विवादों में फंसे रहे हैं. उन्होंने यूट्यूबर कैरी मिनाटी से भी खुद को रोस्ट करने के लिए जबरन ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी. इसे लेकर भी बहुत विवाद हुआ था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BIGG Boss का कंटेस्टेंट, 56 लाख फॉलोअर, महाराष्ट्र चुनाव में मिले बस 155 वोट