डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के राज्य स्तरीय सरकारी ट्रांसपोर्ट विभाग के बस कंडक्टर को 8 साल बाद इंसाफ मिला है. कंडक्टर पर आरोप केवल इतना सा था कि वह अपने बैग में रखे 7 रुपये का हिसाब नहीं दे पाए थे. शख्स की नौकरी चली गई, इसके बाद अब मद्रास हाई कोर्ट ने अब बड़ा फैसला दिया है. हाई कोर्ट ने कहा है कि 7 रुपये के लिए कंडक्टर की नौकरी जाना कोर्ट के लिए झंकझोर देने वाला है. 

कंडक्टर को लेकर मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि एक कंडक्‍टर को निगम ने ऐसी सजा दी थी जिसने कोर्ट की अंतरात्‍मा को झकझोर दिया है. हाई कोर्ट ने उसे नौकरी पर बहाल करने के लिए छह सप्ताह का समय दिया है. कोर्ट ने परिवहन निगम को आदेश में कहा कि बस कंडक्‍टर को पूर्ण वेतन, लंबित वेतन वृद्धि, पदोन्नति आदि का भुगतान करें. 

यह भी पढ़ें- बैग में सिलकर छिपा रखी थी 13 करोड़ की कोकीन, एयरपोर्ट पर खुल गई पोल, देखें वीडियो

वकील ने नहीं ली कोई फीस

बता दें कि इस मामले में कंडक्टर का पक्ष वकील एस एलमभारती ने रखा था. खास बात यह है कि उन्‍होंने इस मामले में कोई फीस नहीं ली है. उन्‍होंने बस कंडक्टर अय्यनार की ओर से निगम के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. जस्टिस पीबी बालाजी ने निगम को फटकार लगाते हुए कहा कि मात्र 7 रुपए अधिक पाए जाने की वजह से रेवेन्‍यू लॉस होने की बात कही गई है जिसकी कल्‍पना नहीं की जा सकती. यह सजा अपराध के प्रति असंगत है.

यह भी पढ़ें- OMG: मेक्सिको के मेयर ने रचाई मगरमच्छ से शादी, वजह जानकर पकड़ लेंगे सिर  

मात्र सात रुपये के चलते गई नौकरी

बता दें कि तमिलनाडु परिवहन निगम ने आरोप लगाया था कि अय्यनार ने काम में लापरवाही की, उसने एक महिला यात्री से रकम लेने के बावजूद उसे टिकट नहीं दिया; इस प्रकार उसके आचरण से रेवेन्‍यू लॉस हुआ. अय्यनार के वकील ने निगम के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि जिस महिला का उल्‍लेख किया गया, उसे पांच रुपए का टिकट दिया गया था. महिला को पास में ही जाना था, लेकिन उस महिला ने टिकट खो दिया था.

यह भी पढ़ें- 18 घंटे लेट हुई फ्लाइट तो एक पैसेंजर को लेकर उड़ा प्लेन, शख्स ने क्रू मेंबर्स के साथ की मौज मस्ती

कंडक्टर के पक्षकार के वकील ने कहा कि चेकिंग के दौरान महिला ने कंडक्‍टर पर आरोप लगा दिया कि उसे टिकट नहीं मिला है, जिससे महिला कार्रवाई से बच सके. इसके अलावा बस में मौजूद सभी यात्रियों के पास टिकट थे. कलेक्‍शन बैग में केवल 2 रुपए अधिक थे जो एक यात्री को वापस करने थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
madras high court reinstated bus conductor job for just 7 rupees judges slammed tnstc
Short Title
कंडक्टर ने नहीं दिया सात रुपये का हिसाब तो चली गई नौकरी, 8 साल बाद कोर्ट ने किया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madras High Court
Date updated
Date published
Home Title

सिर्फ 7 रुपये के चक्कर में चली गई थी बस कंडक्टर की नौकरी, हाई कोर्ट में मामला पहुंचा तो...