डीएनए हिंदी: Viral Video- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आलू की सब्जी को लेकर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के प्रिंसिपल और छात्रों के बीच मारपीट हो गई है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने विरोध कर रहे छात्रों के साथ मारपीट की, जिसके बाद बाकी छात्र भी भड़क उठे और धक्कामुक्की शुरू कर दी. इस हंगामे और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है, जिसकी सत्यता की पुष्टि DNA नहीं कर रहा है. हालांकि बाद में यह मामला तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद सुलझ गया. तहसीलदार ने हॉस्टल अथॉरिटी को तय मेन्यू का पालन करने और सफाई का स्तर सुधारने का आदेश दिया है. मारपीट को लेकर दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी है.

खाने में लगातार आलू की सब्जी देने पर भड़के थे छात्र

मुरैना में नेशनल हाइवे 44 से सटे जदेरुआ एरिया में सरकारी ITI मौजूद है. छात्रों का कहना है कि ITI हॉस्टल में खाने का एक तय मेन्यू है, लेकिन प्रबंधन लगातार उसकी अनदेखी कर रहा है और केवल आलू की सब्जी परोस रहा है. गुरुवार (20 जुलाई) को भी आलू की सब्जी परोसने पर छात्र भड़क गए. सभी छात्र मोहक नाम के छात्र के नेतृत्व में प्रिंसिपल जीएस सोलंकी के पास पहुंच गए और मेन्यू फॉलो नहीं होने की शिकायत की. आरोप है कि प्रिंसिपल ने छात्रों की शिकायत सुनने की बजाय उन्हें डांटना शुरू कर दिया.

मोहक का हाथ पकड़कर मारपीट की

आरोप है कि डांटने पर मोहक ने टोका तो उसकी प्रिंसिपल सोलंकी के साथ गर्मागर्म बहस हो गई. इसके बाद प्रिंसिपल सोलंकी ने मोहक का हाथ पकड़ लिया और उसे गालियां देते हुए पिटाई करने लगे. वहां मौजूद बाकी स्टूडेंट दोनों के बीच झगड़ा सुलझाने की कोशिश करने लगे. प्रिंसिपल के यही मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो किसी स्टूडेंट ने रिकॉर्ड करने के बाद शेयर कर दिया. 

कलेक्टर के पास पहुंच गए छात्र

प्रिंसिपल के मारपीट करने से आहत होकर सभी छात्र मुरैन के कलेक्टर (जिलाधिकारी) अंकित अस्थाना के पास पहुंच गए. कलेक्टर ने तहसीलदार कुलदीप दुबे को मामला सुलझाने का आदेश दिया. तहसीलदार दुबे के मुताबिक, मैं हॉस्टल गया था और वहां अथॉरिटी से मिलकर उन्हें यह मुद्दा हल करने का निर्देश दिया है. साथ ही हॉस्टल का खाना मेन्यू के मुताबिक ही तैयार कराने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि हॉस्टल प्रबंधन को स्वच्छता और हाइजीन के मानकों का ख्याल रखने की भी ताकीद की गई है. उधर, मुरैना के एडीएम नरोत्तम प्रसाद भार्गव ने बताया है कि इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

छात्रों ने पहले भी की थी प्रिंसिपल से शिकायत

छात्रों का आरोप है कि उन्होंने खाने के स्तर को लेकर पहले भी प्रिंसिपल से शिकायत की थी. प्रिंसिपल को लिखित एप्लिकेशन भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Madhya Pradesh Viral Video principal beaten Students after uproar over potato curry at ITI hostel in Morena
Short Title
हॉस्टल में बनी आलू की सब्जी का विरोध, नाराज प्रिंसिपल ने पीटे छात्र, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh में प्रिंसिपल ने खाने का विरोध कर रहे छात्रों की पिटाई कर दी है.
Caption

Madhya Pradesh में प्रिंसिपल ने खाने का विरोध कर रहे छात्रों की पिटाई कर दी है.

Date updated
Date published
Home Title

हॉस्टल में बनी आलू की सब्जी का विरोध, नाराज प्रिंसिपल ने पीटे छात्र, देखें Video