डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ एक लड़के ने ऐसी दावत उड़ाई है कि पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ गई है. शिवराज सिंह आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 142 लोगों को पट्टे अलॉट कर रहे थे. लोगों के साथ वह पंगत में बैठकर खाना भी खा रहे थे, तभी एक लड़का उनके बगल में बैठकर खाना खाने लगा. उसने सीएम के साथ सेल्फी भी ली. सेल्फी सामने आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गई.
सेल्फी लेना वाला लड़का 10 अप्रैल को लकड़ी चोरी के एक मामले में दो दिन जेल में रहकर जमानत पर छूटा था. प्रशासन लड़के की तस्वीरें और वीडियो देखकर हैरान है. सीएम के साथ कैसे किसी आरोपी को बैठकर दावत उड़ाने का मौका मिल गया.
इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: 1 मई तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, ईडी और सीबीआई मामलों में बढ़ी न्यायिक हिरासत
कौन है सीएम के साथ सेल्फी लेने वाला लड़का?
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के का नाम अरविंद गुप्ता है. वह दो दिन जेल में रहकर आया है. सीएम शिवराज ने दो मिनट तक अरविंद से बातचीत भी की. उसकी पीठ भी थपथपाई. सीएम के साथ इतने नजदीक रहकर आने वाले चोर के बारे में पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं थी.
इसे भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में बोली केंद्र सरकार, 'ये सिर्फ शहरी एलीट का विचार है'
किसी को पता नहीं कौन सीएम के साथ खा रहा खाना
शिवराज सिंह के कार्यक्रम में वैसे तो कई दिग्गज अधिकारी मौजूद थे लेकिन पंगत में बैठकर खाना खाने वाले लोगों के बारे में कोई कुछ भी नहीं जानता है. किसी अधिकारी ने उनका बैकग्राउंड तक चेक नहीं किया था. फोटो वायरल होने के बाद से ही इलाके में पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिवराज सिंह चौहान संग बैठकर चोर ने उड़ाई दावत, सीएम ने थपथपाई पीठ, पुलिस-प्रशासन की हुई किरकिरी