डीएनए हिंदी: आज के वक्त में लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी करके फेमस होना चाहते हैं. कोई डांस करता है तो कोई बाइक पर स्टंट करता नजर आता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवक बीच सड़क पर चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट करता नजर आता है. वह इस दौरान काफी खुश नजर आता है लेकिन अब उसके खिलाफ एक्शन लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतम बुद्धा पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक हैंडल छोड़कर बाइक दौड़ाता दिख रहा है. हद तो तब हो गई, जब इस युवक ने लोगों की जान की परवाह किए बिना जेब से गुटखा जैसी चीज निकाली और खा ली. अब इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के गौतम बुद्ध पार्क में बाइक चलाकर स्टंट करते हुए एक युवक का वीडियो हुआ वायरल। पुलिस ने स्टंटबाज़ को किया गिरफ़्तार। (08.05) pic.twitter.com/SKWwhIPlR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2023
लड़कर मायके गई वाइफ ने वापस मांगे अपने गिफ्ट, पति ने भेज दिए लव डेट्स पर हुए खर्च के बिल
गौरतलब है कि ऐसे स्टंटबाज लोग सड़कों पर चलते हुए अजीबो गरीब तरीके से बाइक दौड़ाते हैं जिससे आम लोगों को सड़क पर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार इनके स्टंट के चक्कर में बड़े एक्सीडेंट्स भी हो जाते हैं जिसमें कभी इनकों चोट आती है तो कभी ये दूसरों को अपना शिकार बना लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Bike Stunt Viral Video
चलती बाइक पर खड़े होकर खाया गुटखा और करने लगा स्टंट, वीडियो वायरल होने पर हुआ गिरफ्तार