डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां हाईवे पर डकैती करने के आरोप में चार दूध वालों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं जब उनसे ऐसा करने की वजह के बारे में पूछा गया तो हर कोई दंग रह गया. दूध वालों का कहना था कि उन्होंने डकैती की योजना इसलिए बनाई क्योंकि उन्हें अपनी भैंस के लिए लिए गए ऋण भुगतान करना था.
इधर, मामले की जानकारी देते हुए बजरखाला के एसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया, चारों की पहचान काकोरी के निजाज, अबरार अहमद, अनीश अली और मुईन अली के रूप में की गई है. सभी पारा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसीपी ने बताया कि आरोपियों ने एक भैंस खरीदने के लिए 8.5 लाख रुपये का कर्ज लिया था लेकिन अब वे इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे. इसके चलते युवा दूध विक्रेताओं ने अपनी समस्या के जल्द समाधान के लिए हाईवे पर डकैती की योजना बनाई.
ये भी पढ़ें- Zoom कॉल पर चल रहा था धार्मिक कार्यक्रम, 45 मिनट तक कपल का रोमांस हो गया Live
क्या थी योजना?
इसके लिए पूरी तैयारियां की गईं और फिर डकैती को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. अनीश को एक संपन्न व्यक्ति को ढूंढने और उसकी कार और अन्य सामान को लूटने का काम दिया गया. इसके बाद प्लान पर अमल किया गया. अनीश ने एक दिन एक महिला को बीयर की दुकान पर देखा जो कि वहां कार से आई थी. इसके बाद उसने अपने तीनों साथियों की इसकी जानकारी दी. वे तीनों अपनी मोटरसाइकिल लेकर वहां पहुंचे. महिला उस वक्त नशे की हालत में थी. इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश कार के अंदर बैठ गए और उसे भालिया गांव की ओर जाने लगे.
जब वे किसी सुनसान जगह पर पहुंचे तो उन्होंने पीड़िता से सोने के गहने और 8,000 रुपये नकद लूट लिए और उसे झाड़ियों में फेंक दिया. यहां से आगे बढ़े तो कार के क्लच प्लेट में कुछ खराबी आ गई. इसके चलते उन्हें शिवरी गांव में ग्राम प्रधान के घर पर वाहन खड़ा करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- केले से नफरत करते हैं चूहे लेकिन चुहिया नहीं, Research में सामने आई हैरान करने वाली वजह
पुलिस ने बताया कि अपराध के मास्टरमाइंड निजाज ने अपने पास सोने के गहने रखते हुए अनीस और मुईन को 4,000 रुपये दिए. साथ ही कार में मौजूद कुछ दस्तावेजों और मोबाइल फोन को रास्ते में एक नहर में फेंक दिया. हालांकि ऐसा करते हुए वे इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए. इसके बाद जांच की गई तो एक के बाद एक परत-दर-परत खुलती चली गई. फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
उधार लेकर खरीदी भैंस, कर्ज नहीं चुका पाए तो बन गए डकैत